TRENDING TAGS :
औरैया: जल संरक्षण पर निकली प्रभात फेरी, दिया गया संदेश
प्रभात फेरी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पूरी दुनिया में उपलब्ध पीने योग्य पानी का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा ही भारत में मौजूद है।
औरैया: एक विचित्र पहल सेवा समिति ने गुरुवार को शहीद पार्क से जन- जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जीव से जुड़ी अमूल्य निधि जल संरक्षण पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में "पानी बचाओ जीवन बचाओ", "जल ही जीवन है", "जल है तो कल है" आदि संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए पानी की एक-एक बूंद के महत्व के बारे में बताया गया।
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री का Nude स्टैचू: चुनाव से ठीक पहले ऐसी हरकत, प्रशासन में मचा हड़कंप
पूरी दुनिया में उपलब्ध पीने योग्य पानी का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा ही भारत में मौजूद है
प्रभात फेरी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि पूरी दुनिया में उपलब्ध पीने योग्य पानी का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा ही भारत में मौजूद है। लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण पानी का उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है जबकि प्रत्येक प्राणी का जीवन आधार जल है। जल हमें समुद्र, नदियों, तालाबों, झीलों, वर्षा एवं भूजल के माध्यम से प्राप्त होता है। अधिकांश क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति पैदा हो चुकी है। वर्तमान में हम सब देख रहे हैं कि पृथ्वी में जलस्तर काफी नीचे गिरता जा रहा है जो कि प्रत्येक जीव के लिए चिंतनीय है। अगर हम सब अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव कर लें तो काफी हद तक पानी की बर्बादी को रोका जा सकता हैं।
auraiya (PC: social media)
भविष्य में जल युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है
जल के दुरुपयोग को न रोका गया तो निकट भविष्य में जल युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जल विशेषज्ञों के अध्ययन व आंकड़ों के अनुसार भारत में वर्ष 2040 तक पीने के पानी के खत्म होने की संभावना है। इस विषय पर हम सभी को बहुत ही गंभीरता से चिंतन मंथन करने की आवश्यकता है। प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक पर समाप्त हुई।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का बड़ा ऐलान: कहीं ये इमरान की कोई नई चाल तो नहीं, भारत अलर्ट पर
ये लोग हुए मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. एस.एस. परिहार, वन विभाग के रेंजर लक्ष्मीकांत दुबे, डॉ. जी.एन.अग्रवाल, भीमसेन सक्सेना, मनीष पुरवार (हीरू), ज्ञान सक्सेना, सभासद पंकज मिश्रा, शशि गुप्ता, आनन्द गुप्ता(डाबर), सभासद छैया त्रिपाठी, कपिल गुप्ता, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), महिला शाखा तुलसी की अध्यक्ष बबिता, प्रभारी मीरा गुप्ता, कोषाध्यक्ष क्षमा सोनी, सुनीता चौबे, गुड्डन गुप्ता, मालती लक्षकार, सुनीता बिश्नोई, उमा गहोई, रिंकी शुक्ला, आदित्य पोरवाल, रानू पोरवाल, महेंद्र गुप्ता(लालू), अर्पित दुबे एडवोकेट, मनोज पोरवाल (आढती), रामू गुप्ता, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्षकार, मोहित लक्षकार आदि सदस्य व स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।