×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक्शन में SDM : कार्रवाई से नाराज व्यापारी, इस तरह जताया रोष

जब व्यापारियों ने बाजार में पालिका द्वारा कूड़ादान न रखे जाने की शिकायत की तो तत्काल पांच सौ से एक हजार रुपये का चालान काट कर मौके पर वसूली कराई।

Newstrack
Published on: 8 Sept 2020 8:37 AM IST
एक्शन में SDM : कार्रवाई से नाराज व्यापारी, इस तरह जताया रोष
X
जब व्यापारियों ने बाजार में पालिका द्वारा कूड़ादान न रखे जाने की शिकायत की तो तत्काल पांच सौ से एक हजार रुपये का चालान काट कर मौके पर वसूली कराई।

औरैया: एसडीएम सदर ने सोमवार की शाम शहर के प्रमुख बाजारों में पहुंचकर व्यापारियों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। अचानक से बाजार पहुंचे एसडीएम रमेश यादव ने दुकानदारों को प्रतिष्ठानों के बाहर कूड़ा डालने पर हड़काया। जब व्यापारियों ने बाजार में पालिका द्वारा कूड़ादान न रखे जाने की शिकायत की तो तत्काल पांच सौ से एक हजार रुपये का चालान काट कर मौके पर वसूली कराई।

SDM ने की वसूली की कार्रवाई

एसडीएम की इस कार्रवाई से व्यापारी नेताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है। बाजार में एसडीएम ने सबसे पहले सूर्या बर्तन भंडार प्रतिष्ठान पर पहुंचे। जहां मौजूद दुकान संचालक हिमांशु अग्रवाल को प्रतिष्ठान के बाहर पड़े कूड़े को देख लताड़ लगाई। इस पर हिमांशु ने कहा कि साहब कूड़ादान न होने के कारण थोड़ा सा कूड़ा डाला है। उसे साफ करवा दिया जाएगा। इस पर एसडीएम ने तत्काल साथ में मौजूद पालिका कर्मियों से एक हजार रुपये का चालान कटवा दिया।

SDM Vasooli SDM ने की वसूली कार्यवाही (फाइल फोटो)

इसी बात को लेकर व्यापारी व एसडीएम में थोड़ी नोंकझोक भी हुई। जिस पर एसडीएम ने तत्काल पुलिस फोर्स बुलाकर पहले व्यापारी को कोतवाली ले जाने को कहा लेकिन अचानक से पहुंचे व्यापारी नेता सुधीर पुरवार ने इसका विरोध जताते हुए इसे व्यापारियों का शोषण किए जाने की बात कही। तब जाकर एसडीएम ने उसे जुर्माना की राशि वसूलने के बाद छोड़ा। इसी तरह से आनंद मेडिकल स्टोर पर पहुंचे एसडीएम ने नाले में दवाईयों के डिब्बे पड़े देख मेडिकल संचालक का पांच सौ रुपये का चालान कटवाया।

ये भी पढ़ें- पुलिस से लूट: सिपाही ने रोका तो मार दी गोली, हालत गंभीर

इस बीच मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक आनंद ने इसे जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों का शोषण किए जाने की बात कही। बताया कि नालों की साफ-सफाई का काम पालिका प्रशासन का है न कि व्यापारी का। पालिका अपने कामों पर तो ध्यान दे नहीं रही है। बल्कि व्यापारियों को धमकाकर अधिकारी जबरन जुर्माना वसूल रहे हैं।

व्यापार मंडल ने प्रशासन की कार्यवाही को बताया व्यापारी विरोधी

SDM Vasooli SDM ने की वसूली कार्यवाही (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- लद्दाख सेक्टर में LAC पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच फायरिंग

उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई ने साफ तौर पर जिला प्रशासन की इस कार्यवाही को व्यापारी विरोधी बताया। कहा कि पालिका को बाजार में कूड़ादान रखवाना चाहिए। जो उसके द्वारा नहीं किया गया। फिर भी व्यापारियों से इसको लेकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

SDM Vasooli SDM ने की वसूली कार्यवाही (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें- आगरा में एक दिन में ताजमहल में 5,000 पर्यटक घूम सकेंगे

इस बीच एसडीएम ने पालिका व पुलिस के साथ गुमटी मोहाल, बजरिया, लेडीज मार्केट, संजय गेट के बाद गोशाला रोड पर व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठान के बाहर फेके गए कूड़े को लेकर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका बलवीर सिंह, एसआई मनोज निगोटीया, जेई पीपी सिंह, जेई जलकल विकास चौहान के अलावा अन्य पालिका व पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story