TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दुकानदारों को अल्टीमेटम, औरैया SDM ने दी दो घंटों की मोहलत, फटाफटा करें ये काम

आगामी दिनों में शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाए जाने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इसी संदर्भ में पुराना नुमाइश मैदान पहुंचकर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव ने वहां पर दुकान लगाए लोगों को दो घंटे में अपना सामान हटाए जाने की निर्देश दिए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 27 Feb 2021 11:44 AM IST
दुकानदारों को अल्टीमेटम, औरैया SDM ने दी दो घंटों की मोहलत, फटाफटा करें ये काम
X

औरैया। आगामी दिनों में शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाए जाने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इसी संदर्भ में पुराना नुमाइश मैदान पहुंचकर उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव ने वहां पर दुकान लगाए लोगों को दो घंटे में अपना सामान हटाए जाने की निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यदि वह लोग दो घंटे में अपना सामान हटा देते हैं तो उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो जिला प्रशासन द्वारा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।

दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के आदेश

शहर वासियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जिलाधिकारी से शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाए जाने की मांग कई दिनों से की जा रही थी। मगर शासन द्वारा निर्देश न मिलने के कारण प्रक्रिया में देरी हो गई। शुक्रवार को जिला अधिकारी ने प्रदर्शनी लगाए जाने की अनुमति प्रदान कर दी। जिससे शहर के लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्णय की सराहना की है। बताते चलें कि जनपद औरैया में लगभग 70 वर्षों से अनवरत शरदोत्सव प्रदर्शनी का आयोजन होता चला आ रहा है।

ये भी पढ़ेंः बंगाल: बीजेपी के परिवर्तन यात्रा रथ में तोड़फोड़, गायब हुए लैपटॉप और मोबाइल

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/Auraiya-SDM-Gives-2-hours-to-remove-encroachment-on-shopkeepers.mp4"][/video]

कोरोना काल के चलते सरकार द्वारा ऐसे आयोजनों पर रोक लगा दी गई थी। जिसके चलते शरदोत्सव प्रदर्शनी स्थगित हो गया था। मगर अब कोरोना का संक्रमण दूर हो गया है। इसलिए जिलाधिकारी ने शरदोत्सव प्रदर्शनी लगाई जाने के निर्देश दे दिए हैं।

उप जिलाधिकारी सदर पुराना नुमाइश मैदान पहुंचे

शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर एवं मेला अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने पुराना नुमाइश मैदान पहुंचकर वहां पर आक्रमण फैलाए लोगों को चेतावनी दी।

वही नुमाइश मैदान में पड़ी मोरम गिट्टी देखकर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने दुकान लगाए लोगों को दो घंटे की मोहलत देते हुए कहा कि वह लोग अपनी दुकान यहां से हटा लें अन्यथा जेसीबी के माध्यम से उनकी दुकानें हटाकर उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने नुमाइश मैदान स्थल पर तत्काल पुलिस फोर्स बुलाया और अतिक्रमण हटाए जाने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार राजकुमार चौधरी एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story