×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एक्शन में SDM: नगर पालिका के मंसूबे किए फेल, यहां लगा दी रोक

औरैया जिले में तालाब की जमीन पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे कब्जे को सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर रुकवा दिया।

Shivani
Published on: 31 Aug 2020 10:00 PM IST
एक्शन में SDM: नगर पालिका के मंसूबे किए फेल, यहां लगा दी रोक
X
औरैया जिले में तालाब की जमीन पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे कब्जे को सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर रुकवा दिया।

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तालाब की जमीन पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे कब्जे को सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर रुकवा दिया। इससे पालिका प्रशासन में खलबली मच गई है और अब तक कराए गए कार्य पूरी तरह से बेमानी हो गए। एसडीएम द्वारा की गई इस कार्रवाई से आगामी दिनों में लगने वाली प्रदर्शनी पर भी संकट के बादल छा गए। वही नगर पालिका इस जगह पर प्रदर्शनी लगाई जाने की पूरी तैयारी कर चुका था। मगर एसडीएम द्वारा ब्रेक लगाए जाने के बाद सभी योजनाएं धरी रह गई।

तालाब के कब्जे पर रोक लगाने के लिए एसडीएम ने लगाई बैरिकेडिंग

नगर पालिका परिषद की ओर से शहर में यमुना रोड पर तालाब की जमीन पर पिछले काफी दिनों से प्रदर्शनी स्थल बनाए जाने को लेकर मिट्टी व कूड़ा से भराई कराई जा रही थी।

ये भी पढ़ें: यहां अस्पतालों पर कार्रवाई: एक के बाद एक हो रहे सील, ये है वजह

प्रदर्शनी स्थल तैयार करवा रही थी नगर पालिका

इस जमीन के बाहर पालिका की ओर से एक गेट बनवाकर उस पर प्रदर्शनी स्थल नगर पालिका परिषद औरैया भी लिखवा दिया गया था। यही नहीं सड़क किनारे सालों से दुकान बनाकर कारोबार कर रहे आरा मशीन संचालकों व आवास बनाकर रह रहे लोगों को अवैध बताकर पालिका की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर हटने को भी कहा जा चुका है। जिसमें कारोबारियों द्वारा कोर्ट में मुकदमा चलने व स्टे होने के चलते जिला प्रशासन ने भी पैर पीछे खींच लिए हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/auraiya-sdm-imposed-barricades-to-stop-pond-capturing-VIDEO.mp4"][/video]

एसडीएम सदर रमेश यादव बोले- सब फर्जी है

सोमवार को अचानक से एसडीएम सदर रमेश यादव ने प्रदर्शनी स्थल लिखी जमीन पर पहुंचकर वहां खंभे व तार लगवाकर बैरिकेडिंग करवा दी। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि पालिका की ओर से तालाब की जमीन पर मिट्टी व कूड़ा डलवाकर उसका भराव कराया जा रहा था। जिसके चलते बैरिकेडिंग लगवाई गई है। वहीं प्रदर्शनी स्थल बनाए जाने के सवाल पर एसडीएम ने कहा कि सब फर्जी है। तालाब की जमीन पर कैसे प्रदर्शनी स्थल बनाया जा सकता है। एसडीएम के तेवरों से अब पालिका की ओर से शहर वासियों को आगामी साल में अपने स्थान पर प्रदर्शनी लगवाने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: 44 साल का टूटेगा रिकॉर्ड: जल्द आएगी ठंड, पूरे एक महीने होगी बारिश, ये है बड़ी वजह

मुख्य द्वार पर खंबे गाड़ पर बैरिकेडिंग लगवाई

वही के संबंध में उप जिलाधिकारी सदर रमेश चंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने पालिका प्रशासन पहले ही मौखिक रूप से निर्देश दिए थे कि इस जगह पर किसी भी प्रकार का भराव न कराया जाए। इसके बाद भी लगातार तालाब की जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर उन्होंने सोमवार कार्रवाई करते हुए मुख्य द्वार पर खंबे गाड़ पर बैरिकेडिंग कर दी है। यदि इसके उपरांत भी किसी प्रकार की भराई का कार्य यहां पर किया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

auraiya-sdm-imposed-barricades-to-stop-pond-capturing

अधिशासी अधिकारी को नहीं सूचना

इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि पालिका की ओर से बनाए जा रहे प्रदर्शनी स्थल पर बैरिकेडिंग लगाए जाने के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वैसे उस जमीन की जांच एसडीएम द्वारा की जा रही थी। फिलहाल इस संबंध में उन्हें कोई सूचना भी नहीं दी गई है। इसलिए वह कुछ भी नहीं बता सकते हैं।

रिपोर्टर -प्रवेश चतुर्वेदी औरैया

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story