×

यहां अस्पतालों पर कार्रवाई: एक के बाद एक हो रहे सील, ये है वजह

शहर में बेरोकटोक चल रहे कई हॉस्पिटल पर प्रशासन की नजरें तीखी हो गई है। वही अस्पतालों में मरीजों के शोषण के साथ इलाज किया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 31 Aug 2020 9:32 PM IST
यहां अस्पतालों पर कार्रवाई: एक के बाद एक हो रहे सील, ये है वजह
X
औरैया में प्रशासन औचक निरीक्षण कर हॉस्पिटल किया सीज

औरैया: शहर में बेरोकटोक चल रहे कई हॉस्पिटल पर प्रशासन की नजरें तीखी हो गई है। वही अस्पतालों में मरीजों के शोषण के साथ इलाज किया जा रहा है। रविवार को अलग-अलग दो हॉस्पिटल में एक युवक व एक महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया और रविवार को दो हॉस्पिटल अधिकारियों ने सीज कर दिए।

ये भी पढ़ें: प्रणब दा से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद, जानिए किस तरह सबको चौंका दिया था

सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर फफूंँद रोड स्थित एक हॉस्पिटल को सीज किया है। जिसने मौजूद लोग अस्पताल से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

औचक निरीक्षण किया

स्थानीय फफूंँद रोड स्थित लोटस हॉस्पिटल का रविवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे मेडिकल टीम व उप जिलाधिकारी औरैया सदर तथा पुलिस टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर सौरभ सिंह चौहान पुत्र दिलीप सिंह चौहान निवासी पढ़ीन दरवाजा औरैया के अलावा फफूंँद थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी रीना एवं अन्य लोग मौके पर उपस्थित पाये गये। टीम व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब अस्पताल से संबंधित अभिलेख मांगे गये तो वह लोग कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/VID-20200831-WA0325.mp4"][/video]

टीम ने हॉस्पिटल के अंदर ऑपरेशन थिएटर के अलावा 6 बेड, ओपीडी, चेंबर मेडिकल एवं मेडिकल उपकरण निरीक्षण के दौरान बरामद किए हैं। अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल को अग्रिम आदेश तक सीज कर दिया। एडवोकेट धीरेंद्र कुमार सिंह सेंगर ने प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया कि हॉस्पिटल के किसी परिजन का देहांत हो गया है। इसलिए संचालक मौके पर नहीं आ सके हैं।

ये भी पढ़ें: चीन को याद आ रहे डॉक्टर कोटनिसः कांस्य प्रतिमा का अनावरण अगले महीने

आपको बताते चलें कि रविवार को शहर के 50 शैय्या अस्पताल के सामने एवं जालौन रोड स्थित एक हॉस्पिटल को युवक एवं महिला की मौत होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सीज कर दिया था। टीम में प्रमुख रूप से मेडिकल टीम के अलावा उप जिला अधिकारी सदर रमेश यादव एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

रिपोर्ट: प्रवेश चतुर्वेदी औरैया



Newstrack

Newstrack

Next Story