TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दंबगों के खिलाफ हल्ला-बोल: ग्रामीण महिलाओं ने मांगा न्याय, औरेया DM से की ये मांग

ग्रामीणों ने डीएम से कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने जांच कराकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

Chitra Singh
Published on: 23 Feb 2021 6:33 PM IST
दंबगों के खिलाफ हल्ला-बोल: ग्रामीण महिलाओं ने मांगा न्याय, औरेया DM से की ये मांग
X
दंबगों के खिलाफ हल्ला-बोल: ग्रामीण महिलाओं ने मांगा न्याय, औरेया DM से की ये मांग

औरैया। दबंग लोग अब ग्राम पंचायतों की भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद औरैया की ग्राम पंचायत ताजपुर चौक में देखने को मिला। जिसमें दबंगों ने सरकारी भूमि पर पौधों को रोपित कर दिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत की भूमि को खाली कराए जाने की मांग की है।

न्याय की गुहार

ग्राम पंचायत ताजपुर छौंक निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत की जगह पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने डीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें... इटावा में आयोजित हुआ ABVP का अधिवेशन, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

शिकायती पत्र

डीएम सुनील कुमार वर्मा को दिए शिकायती पत्र में ताजपुर छौंक की महिलाओं ने बताया कि करीब 50 साल से ग्राम पंचायत की जगह पर अपने जानवर व घूरा एवं कंडा आदि कार्य करके जीवन यापन कर रहे हैं। गांव के ही कुछ लोगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर उन लोगों का दबंगई के बल पर कब्जा हटवा दिया है। आरोप है कि एक व्यक्ति होमगार्ड पद पर तैनात है और कुछ लोग पुलिस में नौकरी करते हैं। जिस कारण पुलिस उसकी सुनवाई नहीं करती है। आरोप है कि सोमवार को सहायल पुलिस ने रात्रि 12 बजे उक्त जगह पर आरोपितों का साथ देते हुए वहां पर पौधे लगवा दिए।

Auraiya

ये भी पढ़ें... वाह-वाह से गूंजा इटावा: देशभर के शायरों ने सुनाई गजब की शायरी, पढ़ें पूरा मुशायरा

डीएम ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों ने डीएम से कब्जा हटवाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने जांच कराकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में कुसमा, भगवती, रोशनी, सियादुलारी, लक्ष्मी, राजू प्रताप, रामरतन, राजकुमार, संतोषी देवी शामिल रहीं।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story