×

इटावा में आयोजित हुआ ABVP का अधिवेशन, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

अधिवेशन में भारतीय संस्कृति एवं सिनेमा,सोशल मीडिया जवाबदेही अधिनियम का शीघ्र हो अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जल्द हो क्रियान्वयन आदि विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया।

Chitra Singh
Published on: 23 Feb 2021 6:11 PM IST
इटावा में आयोजित हुआ ABVP का अधिवेशन, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
X
इटावा में आयोजित हुआ ABVP का अधिवेशन, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

इटावा: एबीवीपी कानपुर प्रांत का प्रांत अधिवेशन डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कालेज में चल रहा है। प्रदर्शनी उद्घाटन सत्र के उपरांत आज दूसरे दिन अधिवेशन का उद्घाटन सत्र रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान जी की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम अध्यक्ष सैफई मेडिकल कालेज विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजकुमार व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीहरि बॉरिकर रहे। इस अधिवेशन के स्वागत समिति के महामंत्री के रूप में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व निदेशक डॉ आनंद जी भी मंच पर उपस्थित रहे।

'आर्मी, जो देश में बैठे गद्दारों से लड़ती है'

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक आर्मी है जो देश में बैठे गद्दारों से लड़ती है और आने वाले 2025 तक परिषद देश के प्रत्येक कैंपसों में अपनी इकाई बनाएगी। विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख श्रीहरि बोरिकर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी राजनीतिक दल का संगठन नहीं है और आज अपने कार्यपद्धति के कारण विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। कार्यक्रम अध्यक्ष सैफई मेडिकल कालेज के कुलपति डॉ राजकुमार ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में जिस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अभ्युदय हुआ है यदि यह 10 सालो के अंदर लागू हो गया तो निश्चित ही यह एक बड़ा शैक्षणिक क्रांति होगी।”

यह भी पढ़ें... वाह-वाह से गूंजा इटावा: देशभर के शायरों ने सुनाई गजब की शायरी, पढ़ें पूरा मुशायरा

अधिवेशन के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

अधिवेशन स्वागत समिति के महामंत्री विवेकानंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के निदेशक व प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने मंचस्थ अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट किया। इस अधिवेशन में भारतीय संस्कृति एवं सिनेमा,सोशल मीडिया जवाबदेही अधिनियम का शीघ्र हो अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति का जल्द हो क्रियान्वयन आदि विषयों पर प्रस्ताव पारित किया गया।इससे पूर्व एक बार पुन: प्रांत अध्यक्ष डॉ यतींद्र सिंह व प्रांत मंत्री तरुण बाजपेई को चुनाव अधिकारी डॉ शैलेन्द्र शर्मा द्वारा संगठनात्मक नियम से घोषित किया गया।

Etawah

यह भी पढ़ें... सपा का योगी सरकार पर वार, कहा- पेपर लैस बजट में इटावा को रखा वंचित

कार्यक्रम में मौजूद रहें ये

इस दौरान पूर्वी उ.प्र. के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गडिया,प्रांत संगठन मंत्री कमल नयन,प्रांत अध्यक्ष डॉ यतींद्र सिंह,प्रांत मंत्री तरुण बाजपेई,विभाग संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी,अजय यादव,प्रवीण लखेरा,व्यवस्था प्रमुख अभिषेक मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story