×

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: अवनीश अवस्थी बोले, एक साल में 100 किमी कार्य हुआ पूरा

अपर मुख्य सचिव व यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का रिकॉर्ड 1 साल में 100 किलोमीटर कार्य पूरा हो गया।

Ashiki
Published on: 24 Feb 2021 9:47 PM IST
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: अवनीश अवस्थी बोले, एक साल में 100 किमी कार्य हुआ पूरा
X
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे: अवनीश अवस्थी बोले, एक साल में 100 किमी कार्य हुआ पूरा

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव व यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का रिकॉर्ड 1 साल में 100 किलोमीटर कार्य पूरा हो गया। इसमें पहले पैकेज में 18 किलोमीटर दूसरे में तेरा तीसरे में 10 चौथे में 245 में 22 छठी में 13 किलोमीटर का निर्माण कार्य हुआ।

ये भी पढ़ें: शामली: कृषि कानूनों के विरोध में गठवाला खाप ने 1 मार्च को बुलाई महापंचायत

एक साल के अंदर इतना कार्य हुआ पूरा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 1 साल पहले 29 फरवरी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया गया था। इसके एक साल के अंदर ही 100 किलोमीटर का निर्माण करा दिया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी के द्वारा परियोजना के स्ट्रक्चर्स की प्रगति तेज गति से बढ़ाने के लिए मशीनरी और टेक्निकल स्टाफ पर्याप्त संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना के कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के लिए अवस्थी ने सख्त निर्देश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: दुनियाभर में बज रहा बाबतपुर एयरपोर्ट का डंका, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लंबाई 296 किलोमीटर है। अवनीश अवस्थी ने बताया कि एक्सप्रेस वे के रास्ते पर पड़ने वाली यमुना और बेतवा नदी पर फ्लाईओवर का निर्माण भी युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के प्रभारी मुख्य अभियंता मनोज कुमार गुप्ता ने यह बताया कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में कई ईपीसी कांट्रैक्टर्स द्वारा साइड स्लोप तथा टर्फिंग का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।

यह जानकारी दी गई कि दूसरे के निर्माण का कार्य 45 वर्ष पूरा हो गया है। क्लियरिंग 96 परसेंट हो चुकी है वहीं मिट्टी का काम भी 80 पर्सेंट तक कंप्लीट हो चुका है।



Ashiki

Ashiki

Next Story