×

गृह विभाग मामलों को निबटाने में देरी न लगाए-अवनीश

राज्य सरकार ने कहा है कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की कार्यवाही की...

Deepak Raj
Published on: 12 Feb 2020 10:18 PM IST
गृह विभाग मामलों को निबटाने में देरी न लगाए-अवनीश
X

लखनऊः राज्य सरकार ने कहा है कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की कार्यवाही की जाय। आईजीआरएस पोर्टल पर 2017 के डिफाल्टर 40 मामलों को विषेष सचिव एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित कराये।

ये भी पढ़ें-सिर्फ 8 महीने की सरकार ने फैसलों की लगाई अभूतपूर्व सेंचुरी: PM मोदी

गृह विभाग के अधिकारियों से कहा गया हैं कि प्रकरणों को बेवजह अपने स्तर पर लम्बित न रखा जाय बल्कि उसे समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाय। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोकभवन स्थित कमान्ड सेंटर में गृह विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की।

कार्यवाहियों की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की

बैठक में आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों, विधानसभा एवं विधानपरिषद आश्वासन, गृह विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री जी की घोषणायें आदि पर की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की।

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: दिल्ली सरकार में ये विधायक बनेंगे मंत्री, केजरीवाल का है ये बड़ा प्लान

अपर मुख्य सचिव, गृह ने आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाषत नही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाईन के लम्बित एवं डिफाल्टर प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण सुनिष्चित कराया जाय एवं निस्तारित संदर्भो की रेंडम चेकिंग कराई जाय।

अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जाय

यदि संतोषजनक निस्तारण नही किया गया है तो उन अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जाय। बैठक में सचिव गृह भगवान स्वरूप, विशेष सचिव गृहश्री अमिताभ त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story