×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

आज यानी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक जागरूकता रैली का आयोजन साउथ सिटी स्थित एलपीएस स्कूल से किया गया। इस रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि धूम्रपान न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है।

Dharmendra kumar
Published on: 31 May 2019 4:08 PM IST
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
X

लखनऊ: आज यानी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक जागरूकता रैली का आयोजन साउथ सिटी स्थित एलपीएस स्कूल से किया गया। इस रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि धूम्रपान न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है बल्कि ऐसे लोग जो आसपास या उसी कमरे में हो, जहां धूम्रपान हो रहा है उन्हें भी नुकसान पहुंचाता है।

ऐसे व्यक्तियों को जिन्हें दूसरे के धूम्रपान से नुकसान होता है उन्हें निष्क्रिय धूम्रपान करने वाला कहते हैं। महिलाएं एवं बच्चे निष्क्रिय धूम्रपान से विशेष रूप से प्रभावित होते हैं। इससे सांस लेने में तकलीफ, अस्थमा, खांसी, दिल का दौरा पड़ने, कैंसर, गला नाक आंख में जलन, कान में संक्रमण हो सकता है। लंबे समय तक निष्क्रिय धूम्रपान होने से दिमाग पर भी प्रभाव पड़ता है ।उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन खतरनाक है।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी को मिल सकता है नया अध्यक्ष

इसके स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभाव अल्पकालिक और दीर्घकालिक हो सकते हैं। यह प्रभाव केवल तंबाकू के नियमित सेवन से ही नहीं बल्कि कभी-कभी इस्तेमाल करने से अथवा निष्क्रिय धूम्रपान से भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार से तंबाकू सेवन कर रहा है तो उसे तंबाकू छोड़ने से कई फायदे हो सकते हैं। इनमें हृदय आघात के खतरे में कमी ,कैंसर से बचाव एवं अन्य स्वास्थ्य सुधार शामिल हैं। शुरू में तंबाकू छोड़ने से कई प्रकार की परेशानी महसूस हो सकती है,, जिसके लिए व्यक्ति के परिवार का सहयोग आवश्यक है।

यह भी पढ़ें...मेले में अवैध रूप से चल रहा बार बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस वाले जमकर उठा रहे लुत्फ

रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सईद अहमद, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ उमा शंकर लाल, डाॅ वाई के सिंह तथा जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ केपी त्रिपाठी, डाॅ एस के सक्सेना, योगेश रघुवंशी ने भी भाग लिया। इस रैली में 63 बटालियन एनसीसी तथा स्वास्थ्य विभाग के लगभग 1250 कैडेट्स एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली एलपीएस स्कूल साउथ सिटी से प्रारंभ होकर लगभग 2 किलोमीटर का चक्कर लगाकर एलपीएस स्कूल पर ही समाप्त हुई।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story