×

मेले में अवैध रूप से चल रहा बार बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस वाले जमकर उठा रहे लुत्फ

पुलिस का कार्य अपराध रोकना और लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन पुलिस अश्लील डांस देखने में मस्त है। यूपी के शाहजहांपुर में मेले में लोगों की सुरक्षा की जगह पुलिसकर्मी आराम से बैठकर बार बालाओं का डांस देख रहे हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 31 May 2019 3:03 PM IST
मेले में अवैध रूप से चल रहा बार बालाओं का अश्लील डांस, पुलिस वाले जमकर उठा रहे लुत्फ
X

शाहजहांपुर: पुलिस का कार्य अपराध रोकना और लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, लेकिन पुलिस अश्लील डांस देखने को मस्त है। यूपी के शाहजहांपुर में मेले में लोगों की सुरक्षा की जगह पुलिसकर्मी आराम से बैठकर बार बालाओं का डांस देख रहे हैं।

दरअसल शाहजहांपुर एक देवस्थान है जहां मेला लगा हुआ है, लेकिन इस मेले में पुलिस लोगों की सुरक्षा की जगह अश्लील डांस देखने में मस्त है। मेले में यह डांस पार्टी अवैध रूप से चल रही है, लेकिन इस पर रोक लगाने के बावजूद पुलिस अश्लील डांस देखने में मशगूल है। डांस का लुत्फ उठा रही है। इस चलने वाली अश्लील डांस पार्टी पर पुलिस के आलाधिकारी खामोश रहते हैं।

यह भी पढ़ें...दिल्ली विश्वविद्यालय के रामलाल आनंद कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष ने खुदकुशी की

जिले का थाना जलालाबाद के पुरैना पूर्वी गौंटिया में एक देव स्थान है। इस स्थान पर हर साल मेला लगता है। इस बार भी मेला लगा, लेकिन इस बार अश्लीलता की हदें पार कर दी गई। इस मेले में अवैध रूप से डांस पार्टी लगाई गई। जिसमें जमकर नोट लुटाए गए।

खास बात ये है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है, लेकिन इस मेले में डांस पार्टी की कोई परमिशन नहीं है। बार बालाओं का अश्लील डांस चंद पैसों की लालच में पुलिस की मिलीभगत हो रहा है। यही कारण है कि देखिए कैसे पुलिस वहां पर बैठकर अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही है, लेकिन जब इस तरह के मामलों में आलाधिकारियों से बात करिए तो महज जांच की बात कहकर मामले को दबा देते हैं।

यह भी पढ़ें...पुलिस अधीक्षक ने 3 दारोगा और एक चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड, ये है बड़ा मामला

आपको बता दें कि इससे पहले कई बार इस तरह के मेले में अवैध रूप से डांस पार्टी लगाई जाती है। जहां देर रात तक अश्लीलता परोसी जाती है। कई बार ऐसी ही डांस पार्टी में नोट लुटाने के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ जाते हैं। बात इतनी बढ़ जाती है कि लाठी डंडे और गोली तक चल जाती है।

हालांकि जब मेला आयोजक से अश्लील डांस पार्टी के बारे में बात करने की कोशिश की गई तो वह मूंह चुराते नजर आए।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story