×

Ayodhya Traffic Diversion: अयोध्या में आज इन रास्तों से न गुजरें, करना पड़ेगा ट्रैफिक डायवर्जन का सामना

Ayodhya Traffic Diversion: अयोध्या में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पहुंचने व दर्शन-पूजन के कार्यक्रम की वजह से कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ ट्रैफिक डायवर्जन उनके कार्यक्रमों की समाप्ति तक जारी रहेगा।

NathBux Singh
Published on: 9 April 2023 3:23 PM IST
Ayodhya Traffic Diversion: अयोध्या में आज इन रास्तों से न गुजरें, करना पड़ेगा ट्रैफिक डायवर्जन का सामना
X
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Ayodhya Traffic Diversion: अयोध्या में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पहुंचने व दर्शन-पूजन के कार्यक्रम की वजह से कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से शुरू हुआ ट्रैफिक डायवर्जन उनके कार्यक्रमों की समाप्ति तक जारी रहेगा।

इस रास्ते से नहीं जाएंगे टैंपो-ऑटो

अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन, ऑटो, विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। ये वाहन महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहे से साकेत पेट्रोल पम्प तक ही जाएंगे। ये वाहन उसी रास्ते से अयोध्या शहर की तरफ वापस जाएंगे।

गोंडा से आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित

जनपद गोंडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकड़मंडी चौराहा से हाइवे लोलपुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सभी प्रकार के वाहनों को दुर्गागंज माझा बैरियर से लकड़मंडी तिराहे की तरफ डायवर्ट किये गया है।

बाहरी जनपदों से आए श्रद्धालुओं के वाहन चार किमी पहले ही रुकेंगे

वाह्य जनपदों से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आएंगे। हनुमानगुफा बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें। इसके अलावा दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। रामघाट चौराहे से हनुमानगढ़ी की तरफ वाहन नहीं भेजे जा रहे हैं। साथ ही टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। इनके अलावा अयोध्या के अन्य सभी मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।



NathBux Singh

NathBux Singh

Next Story