×

हो गया ऐलान: इस दिन शुरू होगा राम मंदिर निर्माण

विश्व हिंदू परिषद की ओर से माघ मेले में 21 जनवरी को आयोजित संत सम्मेलन में इसकी घोषणा होने की संभावना है। इसके पूर्व 20 जनवरी को विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी।

SK Gautam
Published on: 19 Jan 2020 2:47 PM IST
हो गया ऐलान: इस दिन शुरू होगा राम मंदिर निर्माण
X

अयोध्या: राम जन्मभूमि का का फैसला आये लगभग तीन महीने होने को है। सुप्रीमकोर्ट द्वारा फैसला देने के साथ तीन महीने के अंदर ट्रस्ट का गठन भी करने के आदेश दिए थे। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के संबंध में आई खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार राम मंदिर का निर्माण राम नवमी से शुरू हो सकता है।

यह भी बताया जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से माघ मेले में 21 जनवरी को आयोजित संत सम्मेलन में इसकी घोषणा होने की संभावना है। इसके पूर्व 20 जनवरी को विहिप केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख पर मुहर लगाई जाएगी। इसके अलावा समान नागरिक संहिता, राष्ट्रीय जनसंख्या नीति पर कानून बनाने का प्रस्ताव संत सम्मेलन के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

ये भी देखें : पुलिस अफसर को किया गया बर्खास्त, ड्यूटी के दौरान कर रहा था ये काम

विहिप का शिविर इस बार खासा सुर्खियों में

संगम तट पर माघ मेले में लगे विहिप का शिविर इस बार खासा सुर्खियों में हैं। यह पहला मौका है कि जब माघ मेले में विहिप संत सम्मेलन के पूर्व केंद्रीय मार्ग दर्शक मंडल की बैठक करवाने जा रही है। अमूमन केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक कुंभ मेले के ही दौरान होती है। इस बैठक के एजेंडे विहिप ने पहले ही तय कर लिए हैं।

यूं तो संत सम्मेलन में ही मंदिर निर्माण तिथि की घोषणा संतों की मौजूदगी में होनी है, लेकिन विहिप की ओर से मंदिर निर्माण का कार्य राम नवमी से शुरू करवाने की चर्चा है।

माघ मेला में आए विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष जिवेश्वर मिश्र और केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने भी इस बात के संकेत दिए हैं, लेकिन सीधे तौर पर उन्होंने यह भी कहा कि संत सम्मेलन में ही मंदिर निर्माण की तारीख घोषित होगी।

ये भी देखें : ऐसा है ये IPS थर-थर कांपते हैं अपराधी, किस्से जान रह जाएंगे दंग

मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो

उधर विहिप भले ही संत सम्मेलन से मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा कर दे, लेकिन यह तभी संभव होगा जब मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हो। चर्चा है कि मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट में विहिप के भी कुछ प्रमुख पदाधिकारियों को शामिल किया जाना लगभग तय है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story