×

अयोध्या पर मंडरा रहा खतरा, सुरक्षा बढ़ाने में लगी सरकार

इन सिपाहियों की डयूटी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कर के किसी भी आतंकी हमले को नाकाम किया जा सकेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या को अभेद दुर्ग के तौर पर सुरक्षित किया जायेगा।  

Manali Rastogi
Published on: 30 Aug 2019 12:46 PM IST
अयोध्या पर मंडरा रहा खतरा, सुरक्षा बढ़ाने में लगी सरकार
X

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव और आतंकी हमलों की आशंकाओं के बीच रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी है। खबर है कि पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने के लिए तीन जोनों से पुलिस बल की मांग की गयी है। मंशा अयोध्या को इस तरह से सुरक्षित करने की है कि परिंदा भी पर न मार सकें।

यह भी पढ़ें: स्वामी की शिकार छात्रा! आज चिन्मयानंद पर होगा बड़ा फैसला

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में धारा-370 व 35-ए समाप्त किए जाने के बाद से पूरी दुनिया में कूटनीतिक स्तर पर पिट चुके पाकिस्तान में अब बौखलाहट साफ नजर आ रही है। इस दौरान खुफिया सूत्रों ने भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की आशंका जतायी है। खुफिया सूत्रों का मानना है कि कश्मीर घाटी में अत्याधिक सुरक्षा होने के कारण आतंकी हमले भारत के अन्य अहम स्थानों पर हो सकते है। जिनमे भारत में हिंदूओं के धार्मिक स्थल भी शामिल है।

बढ़ाई जाएगी सुरक्षा

यूपी में मथुरा, काशी और अयोध्या इसमें शामिल है। यूपी के इन तीनों स्थानों की सुरक्षा चाक-चैबंद करने के लिए यूपी का पुलिस महकमा जुट गया है। इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय द्वारा बरेली, कानपुर और प्रयागराज जोन के एडीजी से तेज-तर्रार सिपाहियों के नाम मांग गए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: सक्रिय हुई कांग्रेस में गुटबाजी, ब्राह्मण और क्षत्रीय चहरों पर बहस शुरू

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राम नगरी की सुरक्षा को चाक-चैबंद करने के लिए इन तीनों जोनों से 100-100 सिपाहियों के नाम मांगे गए हैं। इन सिपाहियों की डयूटी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर कर के किसी भी आतंकी हमले को नाकाम किया जा सकेगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या को अभेद दुर्ग के तौर पर सुरक्षित किया जायेगा।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story