×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना के बढ़ते खतरे से अयोध्या प्रशासन सतर्क, DM ने लिया तैयारियों का जायजा

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के पार्षदों के साथ बैठक कर व समन्वय स्थापित कर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Newstrack
Published on: 22 March 2021 8:40 PM IST
कोरोना के बढ़ते खतरे से अयोध्या प्रशासन सतर्क, DM ने लिया तैयारियों का जायजा
X
कोरोना के बढ़ते खतरे से अयोध्या प्रशासन सतर्क, DM ने लिया तैयारियों का जायजा

अयोध्या : जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु किए जा रहे सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन कार्यों एवं भविष्य की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की तथा रणनीति बनाकर सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में पुनः वृद्धि हो रही है।

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड-19 के नए मामले

मुंबई, दिल्ली जैसे कई बड़े शहरों के साथ ही उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मुम्बई व दिल्ली सहित कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच सुनिश्चित करने हेतु बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर सेंपलिंग टीमें लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे टीमों के द्वारा चिन्हित बाहर से आने वालों व कोविड-19 के लक्षण यथा सर्दी, खांसी, बुखार आदि से ग्रसित मरीजों का कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराने तथा उसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

घर पर उपचार ले रहे रोगियों को उपलब्ध कराई जानकारी

जिलाधिकारी द्वारा घर पर उपचार ले रहे रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने पर अवगत कराया गया कि घर पर उपचार ले रहे सभी कोविड संक्रमितों के घर पर रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा विजिट किया जा चुका है तथा उन्हें मेडिसिन किट भी उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने पुनः सभी रोगियों से बात कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए रैपिड रिस्पांस टीम का भ्रमण हो गया है तथा उन्हें मेडिसिन किट उपलब्ध करा दी गई है।

ayodhya

ये भी पढ़े....CM योगी की सख्ती के बाद गुलरिहा थानेदार लाइन हाजिर, जानिए पूरा मामला

अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए

जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार कर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने नगर निगम एवं नगर निकाय के पार्षदों के साथ बैठक कर व समन्वय स्थापित कर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने टीकाकरण स्थलों पर टीकाकरण हेतु आने वाले वरिष्ठ नागरिकों एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को बेहतर सुविधाएं सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ड्यूटी पर लगाए गए

जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को समय से उपस्थित रहकर अपने अपने कार्यों दायित्वों का पूर्व की भांति गंभीरता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 घनश्याम सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़े....अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की खुदाई में प्राचीन मुर्तियां, ट्रस्ट ने लिया ये फैसला

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story