×

अयोध्या: किसानों को दिया मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती का प्रशिक्षण

आने वाले समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको खेती के तौर तरीकों को बदलने की आवश्यकता है । डॉ सिंह ने आज के नौजवानों को खेती के प्रति रुझान बढ़ाने पर भी जोर दिया।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 17 March 2021 8:03 PM IST
अयोध्या: किसानों को दिया मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती का प्रशिक्षण
X
किसान प्रशिक्षण का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा द्वारा किया गया

अयोध्या :अचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, के अंतर्गत् कार्यरत उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा मिशन एकीकृत औद्यानिकी विकास योजना, सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, द्वारा वित्त पोषित मसाला एवं सगंध पौध की जैविक खेती परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण आज ग्राम- अरवल भखरी , बल्दीराय मे "मसाला एवं सगंध पौधों की जैविक खेती " पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

अतिरिक्त लाभ अर्जित

किसान प्रशिक्षण का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह द्वारा द्वारा किया गया । डॉ सिंह ने किसानों का स्वागत करते हुए मसाला एवं सगंध पौधों की खेती जैविक विधि से किए जाने पर बल देते हुए कहा कि किसानों की औसत जोत निरंतर कम होता जा रहा है इसके लिए अप्रयोज्य भूमि पर यदि हम इसकी खेती करते हैं ,तो अतिरिक्त लाभ अर्जित कर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं।

up1

यह पढ़ें....झारखंड में 27 खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र, प्रतिभाओं को तराशने पर ज़ोर

खेती वैज्ञानिक तरीके

उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि खेती वैज्ञानिक तरीके से करें इसके लिए आपको विश्वविद्यालय द्वारा तकनीकी जानकारी एवं सुविधा प्रदान की जाएगी । आने वाले समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए आपको खेती के तौर तरीकों को बदलने की आवश्यकता है । डॉ सिंह ने आज के नौजवानों को खेती के प्रति रुझान बढ़ाने पर भी जोर दिया।

छोटे किसान संगठित होकर खेती करें

नई कृषि नीति पर बोलते हुए कुलपति ने कहा कि इसमें केवल लाभ ही है, कोई भी इससे नुकसान नहीं है, जबकि कुछ बड़े लोग या बड़े किसान इसमें भ्रम पैदा कर रहे हैं। आवश्यकता है कि छोटे किसान संगठित होकर खेती करें । इस नीति से उन्हें बहुत ही लाभ होगा, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समस्त योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

बिक्री हेतु स्थानों के बारे में जानकारी

इस अवसर पर उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ ओ पी राव न कहां की खेती के साथ-साथ मसाला एवं सगंध पौधों की खेती करें एवं उत्पाद की बिक्री हेतु स्थानों के बारे में जानकारी दी, तथा उन्होंने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हो खुल कर हमसे बताएं जिसका समाधान किया जा सके ।

up1

यह पढ़ें....कोरोना का कहर! देश के इन 70 जिलों में मचा हाहाकार, महाराष्ट्र में बढ़ा खतरा

विमोचन कर प्रशिक्षण

परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ राम सुमन मिश्रा एवं डॉ ओ पी राव द्वारा संपादित " मसाला एवं सगंध पौध की जैविक खेती" नामक पुस्तक का विमोचन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसानों को वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ संजय पाठक, डॉ अशोक कुमार ,डॉ एच के सिंह , डॉ जी सी यादव आदि द्वारा कृषि उत्पाद में उर्वरकों का महत्व एवं उपयोग , मसाला एवं सगंध पौधों की प्रसंस्करण की विधि, सगंध पौध की जैविक खेती, जैविक खेती के लिए जैविक उत्पाद ,मसाला की जैविक खेती किए जाने की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया ।

75 किसानों को प्रशिक्षित

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बल्दीराय के 75 किसानों को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जितेंद्र शर्मा, अशोक मिश्रा, डॉ अनुराग सिंह, तिलक राणा सिंह ,राम अभिलाष तिवारी ,लल्लू वर्मा, ओम प्रकाश पाठक ,पृथ्वीनाथ मौर्य, बलराम यादव आदि , किसान शामिल थे।

रिपोर्टर नाथ बख्श सिंह

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story