×

Ayodhya News: भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर कसी कमर, जिले में हुआ ये खास

प्रशासन के विरुद्ध घटतौली पर  एफआईआर दर्ज की जाने की मांग की है।श्री दिनेश दूबे ने कहा यदि ऐसा न किया गया तो क्षेत्र के किसान 13 मार्च को आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 13 March 2021 9:30 PM IST
Ayodhya News: भाजपा ने पंचायत चुनाव को लेकर कसी कमर, जिले में हुआ ये खास
X
अयोध्या की प्रमुख खबरें, जानिए जिले में क्या क्या हुआ दिनभर

अयोध्या। रामनवमी मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अयोध्या नया घाट से मुख्य मार्ग पर किया भ्रमण।सड़कों के किनारे दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण पर दिया गया है चेतावनी। स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश।रामनवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के मद्देनजर प्रशासन हुआ अलर्ट।जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा का बयान।अयोध्या में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है।संभावना है कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में आएंगे अयोध्या।श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर हटाया जा रहा है अतिक्रमण।दुकानदारों के द्वारा मुख्य मार्ग पर किया गया है कई जगहों पर अतिक्रमण।

सड़क के किनारे से हटाए अतिक्रमण

इंजीनियर और नगर आयुक्त के साथ टीम बनाकर किया गया निरीक्षण।अतिक्रमण किए हुए लोगों को किया गया है निर्देशित।सड़क के किनारे से हटाए अतिक्रमण श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए अधिकतम रास्ता दिया जा सके।राम नवमी मेले के मद्देनजर सभी विभागों को निर्देशित किया गया है तैयारियां रखें पूरी।कोरोना को दृष्टि में रखते हुए सरकारी गाइडलाइन आने का है इंतजार।मेले का सुरक्षित संपादन कराए जाने के लिए की जाएगी तैयारी।मेले के दरमियान लोगों को सैनिटाइजेशन शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा मास्क का प्रयोग करने के लिए किया जाएगा प्रेरित।कोरोना से काफी अच्छी स्थिति है अयोध्या में।कोविड-19 मरीज नहीं मिल रहे हैं जिले में

...........................................................

पंचायत चुनाव: भाजपा ने कसी कमर, चौपाल व ग्राम संपर्क शुरू

अयोध्या पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। चौपाल से लेकर ग्राम संपर्क तक शुरू कर दिया है, जो 18 मार्च तक चलेगा। इसके लिए हर ग्राम पंचायत स्तर पर संयोजक नियुक्त कर दिए गए हैं। साथ ही, वार्ड स्तर पर संयोजक व प्रभारी भी बनाए गए हैं, जो कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे। पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। हवा का रुख अपनी ओर मोड़ने के लिए संभावित दावेदार कमर कस कर मैदान में उतर चुके हैं।

ऐसे में भाजपा में भी सक्रियता बढ़ गई है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों व जिला पंचायत के सभी वार्डों में शुक्रवार से भाजपा की ओर से प्रचार-प्रसार अभियान शुरू हुआ है इसी क्रम में शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने मवई प्रथम,पटरंगा,नगरा ,नूरपुर, में ग्राम चौपाल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।वही पंचायत चुनाव के जिला संयोजक कमला शंकर पांडे ने कुंदूरखाखुर्द,इब्राहिमपुर,दिवली,पंडितपुर में कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की योजनाओं को बताया

यह पढ़ें....UP सरकार देगी बांस शिल्प कला को बढ़ावा, पांच जिलों में होगी सुविधा केंद्र की स्थापना

विधायक गोरखनाथ बाबा

रुदौली विधायक राम चंद्र यादव ने जमुनियामऊ, हरदेव बाबा का स्थान, में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो वही मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सेमरा, चमैला, सागर पट्टी गयासुद्दीनपुर, पारा ताजपुर, में ग्राम चौपाल के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बताया । रनापुर, रेवना,देवगिरी, हरदोईया, में देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने ग्राम चौपाल लगाई । जिला उपाध्यक्ष राम मोहन भारती ने बीकापुर मंगारी,कबीरपुर में ग्राम चौपाल के माध्यम से जन संवाद स्थापित किया । जिला महामंत्री अशोक कसौधन मीरमऊ, राम बाबा कुटी, कीन्हपुर,में चौपाल के माध्यम से संबाद किया ।भाजपा नेता चंद बली सिंह ने सुनवा,बिहारा,कसारी में कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद किया ।

पंचायत चुनाव में भारी जीत तय

जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पंचायत चुनाव में भारी जीत तय है हम लोग मोदी सरकार और योगी सरकार के द्वारा अब तक किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाएंगे और जिस प्रकार से आम जनमानस का भारतीय जनता पार्टी के प्रति रुझान है इससे यह तय है की आने वाले पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का झंडा पंचायतों में भी लहराएगा। जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने बताया कि ग्राम चौपाल का कार्यक्रम 18 मार्च तक चलेगा जिसमें भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा गांवों में पहुंचकर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।

प्रधानमंत्री जनधन योजना

इसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को बताएंगे। इसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, कृषक बीमा योजना, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, 1.21 लाख गांवों को निर्बाध बिजली, प्रदेश के चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 1.38 करोड़ घरों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन, किसानों से 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद, पूर्वांचल में दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण और मृत्यु दर में 95 प्रतिशत की कमी, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्युदय योजना के जरिए निशुल्क कोचिंग, 30 नए कॉलेजों का निर्माण समेत तमाम जनहित की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

ग्राम चौपाल के बाद ग्राम संपर्क भी किया जाएगा। इसके लिए जनपद ही नहीं, प्रदेश और क्षेत्र स्तर के भी पदाधिकारी आएंगे एवं गांव-गांव जाकर प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां, जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे। जनता भाजपा के साथ है। पंचायत चुनाव में जीत तय है

ayodhya

--------------------------------------------------------------------------------

घटतौली को लेकर आज होगा रौजागांव चीनी मिल का होगा घेराव।

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन ने रौजागांव चीनी मिल में हो रही लगातार घटतौली और गन्ना तौलाने आए किसान का ट्रैक्टर चोरी होने व किसानों की पिटाई के विरोध में चीनी मिल रौजागांव के घेराव का निर्णय लिया है।वहीं मिल प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे ने चीनी मिल पर हो रही घटतौली का आरोप लगाते हुए कहा कि एक किसान राम नरेश पुत्र अयोध्या प्रसाद अपना गन्ना मिल परिसर ले जाने से पूर्व अपने गन्ने की धर्म कांटा पर तौल कराया तो 111कुंतल गन्ना मय ट्रैक्टर ट्रॉली की तौल बताई गई और जब मिल परिसर के अंदर लगे कांटा नम्बर तीन पर तौल कराई गई तो 106.60 कुंतल की पर्ची किसान को थमा दी गई।जिसमें 4.60कुंतल कम पाया गया।श्री दूबे का आरोप है कि किसान ने जब घटतौली का विरोध किया तो बुधवार को हुई बारिश व रात का फायदा उठाते हुए मिल समिति के सचिव द्वारा ट्रॉली को जबरन खाली करा दिया गया।

प्रशासन का आरोप

श्री दूबे ने मिल प्रशासन के विरुद्ध घटतौली पर एफआईआर दर्ज की जाने की मांग की है।श्री दिनेश दूबे ने कहा यदि ऐसा न किया गया तो क्षेत्र के किसान 13 मार्च को आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

मिल प्रशासन का आरोप है कि भारतीय किसान यूनियन नेता दिनेश दुबे जरायल खुर्द एवं बाहर से बुलाए गए अपने साथियों के साथ चीनी मिल में तौल हेतु आई हुई गन्ने से लदी ट्राली को चीनी मिल में स्थापित कांटा नंबर 3,4 एवं चीनी कांटे पर तौल की शुद्धता की जांच के उद्देश्य से सचिव गन्ना समित गनौली की उपस्थिति में तौल कराया गया जिसमें सभी कांटो पर ट्राली का वजन समान प्रदर्शित करता हुआ पाया गया।

यह पढ़ें....सत्ता के नशे में मंत्री: फरियाद करने पहुंची महिला को फटकारा, देखें ये वीडियो

प्रबंध तंत्र पर दबाव

भारतीय किसान यूनियन नेता दिनेश दुबे एवं उनके साथियों के द्वारा चीनी मिल प्रबंध तंत्र पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उक्त के संदर्भ में भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है तथा गन्ना किसानों को भी इनके द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।

जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या द्वारा मौके पर पहुंचकर किसान नेता तथा कृषकों को संतुष्ट किया गया।साथ ही भविष्य में संदेह की स्थिति में सबसे पहले उनको सूचित करने को कहा।मिल प्रबंधन के द्वारा गन्ना किसानों को विश्वास दिलाया गया की किसी भी परेशानी की स्थिति में मिल प्रबंध तंत्र सदैव किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा और सहयोग करेगा।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

सरयू में युवक डूबा

अयोध्या। स्नान करने आया युवक सरयू नदी में डूबा।जल पुलिस व स्थानीय गोताखोर कर रहे तलाश। अंबेडकरनगर के टांडा का रहने वाला है सरयू में डूबा युवक। अयोध्या कोतवाली के नया घाट पर हुआ हादसा।

रिपोर्ट नाथ बख्श सिंह

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story