×

अयोध्या व उससे जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं: सांसद लल्लू सिंह

उन्होने बताया कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होने जा रहा है। इस स्टेशन में यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ सौन्दयीकरण हो। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में अयोध्या की पहली तस्वीर विकसित स्वरुप में जाय।

Newstrack
Published on: 3 Nov 2020 5:33 PM IST
अयोध्या व उससे जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं: सांसद लल्लू सिंह
X
अयोध्या व उससे जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं: सांसद लल्लू सिंह (Photo by social media)

अयोध्या: रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण को देखते हुए अयोध्या व उससे जुड़े स्टेशनों पर यात्रियों को उच्चतम दर्जे की आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सांसद लल्लू सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे लखनऊ डा संजय त्रिपाठी व अन्य मण्डलीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। स्टेशनों को विकसित करने के लिए एक समग्र योजना तैयार की गयी। इसपर आने वाले दिनों पर रेलवे विभाग के द्वारा कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव: मैथेमैटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव का ब्लॉग, कहा वोट से तोड़ें सारे रिकॉर्ड

सांसद लल्लू सिंह ने बताया

सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि समीक्षा के दौरान फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नव निर्माण व सर्कुलेटिंग एरिया का विकास व सौन्दयीकरण, अयोध्या स्टेशन पर चल रहे कार्य की समीक्षा तथा स्टेशन के दक्षिण तरफ होने वाले का प्रस्ताव तैयार करने रामघाट हाल्ट को स्टेशन के रुप में परिवर्तित कर उसके विकास व सौन्दयीकरण पर गहनता से चर्चा की गयी। बाराबंकी अयोध्या अकबरपुर दोहरीकरण कार्य व इसके अर्न्तगत स्टेशनों पर होने वाले कार्यो के सम्बंध में चर्चा, मोदहा क्रासिंग नम्बर 121 पर आरओपी निर्माण पर चर्चा हुई।

lallu-singh MP lallu-singh (Photo by social media)

उन्होने बताया कि फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होने जा रहा है। इस स्टेशन में यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ सौन्दयीकरण हो। जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के मन में अयोध्या की पहली तस्वीर विकसित स्वरुप में जाय। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ वार्ता की गयी।

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड की इस दिग्गज हस्ती ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर किया मानहानि का मुकदमा

मंडल रेल प्रबन्धक डा संजय त्रिपाठी ने बताया

मंडल रेल प्रबन्धक डा संजय त्रिपाठी ने बताया कि सांसद लल्लू सिंह ने स्टेशन को विकसित करने का अपना विजन प्रस्तुत किया है। रेलवे द्वारा सुविधाओं का संवर्धन व उच्चीकरण करके इसे पूरा किया जायेगा। सारे स्टेशनों के समग्र विकास के लिए योजना बनायी गयी है। इसको लेकर आगे भी विचार विमर्श चलता रहेगा। इस अवसर पर एडीआरएम इन्फ्रास्टेक्चर एके पाण्डेय, सीनीयर डीसीएम जगतोष शुक्ला, सीनियर डीओएम केके अरोड़ा, सीनियर डीएन कोआडिनेशन सुधीर सिंह, सीनियर डीएन फाईव उत्कलकांत व मण्डल उपभोक्ता सहलाहकार समिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव तथा रेलवे विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story