TRENDING TAGS :
PM मोदी के अयोध्या आगमन की तैयारियां तेज, जायजा लेंगे केंद्रीय मंत्री
श्री राम जन्मभूमि परिसर में आगामी 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम करने आ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर- अयोध्या में चहल कदमी तेज हो गई है।
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि परिसर में आगामी 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम करने आ रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर- अयोध्या में चहल कदमी तेज हो गई है। आज इसी श्रंखला में केन्द्रीय सरकार के पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज जनपद में आ रहे हैं। तथा आज सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे तथा 31 जुलाई को हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, भरतकुण्ड आदि स्थानो का भ्रमण करेंगे तथा मंत्री जी संसद लल्लू सिंह के आवास पर भी जायेंगे।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना के आज 5,864 नए मामले सामने आए, 97 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री दिनांक 31 जुलाई को जनपद अयोध्या आ रहे हैं सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारिया से वार्ता करेंगे एवं हनुमानगढ़ी, रामलला का दर्शन करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआई पी से प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़ें: भारत के पास राफेल विमान आने से पाक घबराया, दुनिया से लगाने लगा ये गुहार
करेंगे कार्यक्रम स्थल का अवलोकन
उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण पूर्वान्ह 11 बजे अयोध्या आ रहे हैं। अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करेंगे। इस बैठक में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मण्डलीय एवं जनपदीय वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
रिपोर्ट: नाथबक्स सिंह
ये भी पढ़ें: सुशांत केस: सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, सीबीआई से जांच की मांग
कपाने वाला खुलासा: महिलाओं की ऐसी दुर्दशा सुन रोंगते खड़े हो जाएगें, आ गई रिपोर्ट
CM योगी का बयान: कोरोना से लड़ने को रहें तैयार, अधिकारी रखें आपसी समन्वय
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।