TRENDING TAGS :
राम मंदिर की नींव का निर्माण, आज से गर्भगृह स्थल पर शुरू हुआ काम
आज से अयोध्या के राम जन्मभूमि में रामलला के गर्भ गृह स्थल पर नींव के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरु होने से पहले वैदिक आचार्य ने पूजा-अर्चना की।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राममंदिर निर्माण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज हुई। इस बैठक में राममंदिर की नींव पर फाइनल मुहर लगने के साथ ही तीन महीने के मास्टर प्लान पर चर्चा हुई। बैठक में कार्यदाई संस्था L&T और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर शामिल हुए, जिन्होंने द्वारा राममंदिर की डिजाइन का प्रजेंटेशन मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र सहित ट्रस्ट के पदाधिकारियों के समक्ष दिया।
रामलला के गर्भगृह स्थल की नींव का निर्माण शुरु
दरअसल आज से अयोध्या के राम जन्मभूमि में रामलला के गर्भ गृह स्थल पर नींव के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरु होने से पहले वैदिक आचार्य ने पूजा-अर्चना की। बता दें कि अभी तक रामलला के गर्भगृह स्थल के चारों तरफ का मलबा हटाया जा रहा था।
ये भी पढ़ेंः नया संसद भवन: अब नहीं दिखेगी महात्मा गांधी की प्रतिमा, अस्थाई तौर पर हटाया
इंजीनियरों की अहम बैठक, राम मंदिर की ऩई डिजाइन का प्रेजेंटेशन
दूसरी तरह निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियरों ने आज राम मंदिर की डिजाइन का प्रेजेंटेशन दिया। इसके लिए राम जन्मभूमि परिसर में विश्वामित्र आश्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमे इंजीनियरों के अलावा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।
राम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट पदाधिकारियों संग दो दिवसीय बैठक
इस बैठक एक बाद अब दोपहर में अयोध्या सर्किट हाउस में ट्रस्ट के पदाधिकारियों और टाटा कंसल्टेंसी और एलएनटी के इंजीनियरों के साथ बैठक होगी।बैठक में शामिल होने के लिए आर्किटेक्ट सोनपुरा भी अयोध्या धाम पहुंचे हैं। बता दें कि दो दिन यानी 21-22 जनवरी को निर्माण समिति की बैठक हो रही है। बता दें कि पुरानी पद्धति से मंदिर निर्माण के लिए इंजीनियर न्यू डिजाइन पेश कर रहे हैं। ऐसे में चार चरण में बैठक होनी है। पहले चरण की बैठक आज है, जिसमें राम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट व निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी शामिल हुए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।