×

अयोध्या में रोजगार मेलाः इस दिन हो रहा आयोजन, डीएम ने दिए ये निर्देश..

अयोध्या में आगामी 28 अक्टूबर को पूर्वाहन 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज, अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 14 Oct 2020 8:19 PM IST
अयोध्या में रोजगार मेलाः इस दिन हो रहा आयोजन, डीएम ने दिए ये निर्देश..
X
धान कृषको का भुगतान सुगमता पूर्वक हो रहा है

अयोध्या- जिले में इस बार किसानों का धान क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक मात्रा में क्रय किए जाने की व्यवस्था बड़े पैमाने पर की जा रही है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने धान क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई समस्या न हो न ही कोई परेशानी हो इसके लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला को क्रय केंद्रों पर राजस्व विभाग के कर्मचारी यथा लेखपाल व कृषि विभाग के कर्मचारी को तैनात करने का निर्देश दे दिया है ताकि क्रय केंद्रों पर किसानों को धान विक्रय करने में कोई असुविधा न हो साथ ही उन्होंने सभी अपर जिलाधिकारी, उप जिला अधिकारियों को सप्ताह में दो बार आकस्मिक रूप से धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

क्रय टोकन व्यवस्था

उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह देखा जाए कि वास्तविक कृषको से ही धान की खरीद हो रही है तथा धान का क्रय टोकन व्यवस्था से क्रय हो रहा है। उन्होंने उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी को किसानोें के पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ अधिक से अधिक टोकन निर्गत कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि अधिकारियों द्वारा यह भी देखा जाएगा कि धान कृषको का भुगतान सुगमता पूर्वक हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी धान क्रय केंद्र से गंभीर शिकायते मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानो का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किया जायेगा।

यह पढ़ें...प्रियंका होंगी मुख्‍यमंत्री का चेहरा, यूपी में कांग्रेस करेगी बड़ा एलान

रोजगार मेले का आयोजन

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार के विशेष प्रयास से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या के तत्वाधान में , आगामी 28 अक्टूबर को पूर्वाहन 10ः00 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर बेनीगंज, अयोध्या में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी सैमसंग डिस्पले, प्राइवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा ट्रेनी पद हेतु इण्टर पास पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों व बेरोजगार युवाओं जिनकी उम्र 18 से 22 के बीच है का लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी। आवेदक को सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा तथा आवेदक को अपनी यूजर आई0डी0 के माध्यम से सैमसंग डिस्प्ले कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में आॅनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी पंजीयन व आवेदन किये बिना साक्षात्कार/लिखित परीक्षा में भाग नहीं ले सकता है। अभ्यर्थियों रोजगार मेला आई0डी0-3467 पर 26 अक्टूबर की सायं 4.00 बजे तक आवेदन करना अनिवार्य है।

यह पढ़ें..दुर्घटना पर लगेगी लगाम, परिवहन मंत्री की बड़ी बैठक, निर्धारित किया ये लक्ष्य

रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने

मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को प्रभारी बनाया है। नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या सत्य प्रकाश सिंह को रोजगार मेले में आवश्यक व्यवस्था, क्षेत्राधिकारी नगर निपुण अग्रवाल को रोजगार मेले में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, संयुक्त निदेशक,राजकीय आईटीआई डीके सिंह को रोजगार मेले में आने वाले अतिथ्यिों सहित सभी के लिए आवश्यक व्यवस्था,

उपश्रमायुक्त अनुराग मिश्रा को रोजगार मेला स्थल पर आने वाले अभ्यर्थियों के पंजीयन की जिम्मेदारी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई के के लाल को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सिंह को रोजगार मेला स्थल की साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था व कमरों को सेनेटाइज कराने की जिम्मेदारी, मुख्य चिकित्साधिकारी घनश्याम सिंह को कोविड-19 अन्तर्गत सक्रीनिंग की व्यवस्था के साथ डाक्टरों की एक टीम मेला स्थल पर लगाने की जिम्मेदारी, उप निदेशक सूचना डाॅ मुरलीधर सिंह को रोजगार मेला के प्रचार प्रसार हेतु जिम्मेदारी सौपी गयी है।

रिपोर्टर नाथ बख्श सिंह

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story