×

अयोध्या: जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिक्चर पैलेसों के प्रबंधकों से मांगी ये अहम जानकारी

जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि 17 मार्च को रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मन्दिरों व हनुमानगढ़ी मन्दिर से साधुओं व नागाओं का एक जुलूस निकाला जायेगा।

Aditya Mishra
Published on: 12 March 2019 1:21 PM GMT
अयोध्या: जिला निर्वाचन अधिकारी ने पिक्चर पैलेसों के प्रबंधकों से मांगी ये अहम जानकारी
X

अयोध्या: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या पिक्चर पैलेसों के प्रबन्धकों को निर्देश देते हुये कहा कि वर्तमान समय में चुनाव प्रचार चल रहा है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों/उम्मीदवारों द्वारा अपना-अपना चुनाव प्रचार जोरों से किया जा रहा है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव कार्य हेतु किये जाने वाले व्यय/खर्चो का लेखा-जोखा रखा जाना है, इस सम्बन्ध में अधिकृत अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

यदि आप द्वारा किसी प्रत्याशी/उम्मीदवार का चुनाव प्रचार स्लाइड के माध्यम से किया जा रहा हो तो उसका विवरण निर्वाचन व्यय लेखा प्रभारी अधिकारी/मुख्य कोषाधिकारी, अयोध्या/सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। ताकि प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का वास्तविक आकलन किया जा सके, इसी के साथ इस आदेश का अनुपालन अक्षरशः सुनिश्चित किया जाये।

ये भी पढ़ें...प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा- शंकराचार्य स्वरूपानंद

अनुज कुमार झा ने जिला मनोरंजन कर अधिकारी अयोध्या को निर्देश देते हुये कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार का विज्ञापन सिनेमा हाल/केबिल चैनल पर कराये जाने का व्यय विवरण प्रेक्षक को प्रेषित किया जाना है। अतः नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या/रिटर्निंग आफिसर/सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 मे किन-किन प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार का विज्ञापन केबिल चैनल/सिनेमा हाल के माध्यम से कराया जा रहा है तथा उक्त विज्ञापनों की दरें भी नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/मुख्य कोषाधिकारी अयोध्या/रिटर्निंग आफिसर/सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में करते हुए कहा कि चुनाव कार्य में लगाए गये सहायक व्यय प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करेगें तथा उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन करेगें। इसी के साथ जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और अनुवीक्षण समिति के साथ समन्वय करेगें और उसके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिर्पोट करेगें और वीडियो निगरानी टीम व्यय से सम्बन्धित सभी घटनाओं और साक्ष्यों को पकड़ने हेतु शूटिंग के प्रारम्भ में घटना का नाम और प्रकार, तारीख, स्थान और घटना का संचालन करने वाल पार्टी और अभ्यर्थी का नाम स्वर प्रणाली (वायस मोड) में रिकार्ड करेगें।

वीडियो निगरानी टीम वाहनो/घटनाओं/पोस्टरो/कट-आउट का इस तरह वीडियो लेंगे कि प्रत्येक वाहन का साक्ष्य, उसका निर्माण और रजिस्ट्रेशन संख्या, फर्नीचर की संख्या, रोस्ट्रम का आकार, बैनर कट आउट, इत्यादि स्पष्ट दिखाई दें, जिससे व्यय का अनुमान लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें...अयोध्या- धर्म के मामलों का गलत व राजनीतिक इस्तेमाल का आखिरी हथकण्डा- मायावती

जिलाधिकारी ने भी बताया कि 17 मार्च को रंगभरी एकादशी के अवसर पर अयोध्या के विभिन्न मन्दिरों व हनुमानगढ़ी मन्दिर से साधुओं व नागाओं का एक जुलूस निकाला जायेगा, जो पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैबतपुर, हलकारा का पुरवा, टेढ़ी बाजार, दोराही कुआं, कटरा होते हुए अबीर-गुलाल खेलते हुए भ्रमण करके उद्गम स्थल हनुमानगढ़ी मन्दिर पहुंचकर लगभग सायं 5.00 बजे समाप्त होगा।

इसी दिन नगर क्षेत्र में महन्त रामदास नाका हनुमानगढ़ी की देख-रेख में फतेहगंज स्थित रामजानकी मन्दिर से शोभायात्रा लगभग सायं 4.00 बजे निकाली जायेगी जो नाका, मकबरा होते हुए नाका हनुमानगढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी तथा समय सायं 7.00 बजे सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

उक्त अवसर पर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र अयोध्या में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अधिकारी मनोज कुमार, तहसील सदर अयोध्या की ड्यूटी अयोध्या क्षेत्र में जुलूस के आगे, राम शंकर, एआरओ अयोध्या की ड्यूटी अयोध्या क्षेत्र मे जुलूस के पीछे, बीडी पाण्डे, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी अयोध्या की ड्यूटी रामजानकी मन्दिर थाना कोतवाली नगर से शोभायात्रा के साथ-साथ तथा अविचल प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार नगर, तहसील सदर अयोध्या की ड्यूटी हनुमानगढ़ी नाका पर मजिस्ट्रेट के रूप लगाई जाती है जो सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होगें तथा नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होगें।

ये भी पढ़ें...मैं अयोध्या हूं! सुनवाई से पहले जानिए मेरी कही-अनकही कहानी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story