TRENDING TAGS :
Ayodhya News: मण्डलायुक्त ने श्री रामजन्म भूमि मन्दिर अयोध्या के विकास के लिए धनराशि दान करने की अपील की
Ayodhya News: मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा इस अवसर पर राजेश अग्रहरि को "राम मन्दिर का मोमेन्टो अंगवस्त्रम एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तथा इस नेक / पुनीत कार्य हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।
Ayodhya News: मण्डलायुक्त गौरव दयाल के प्रयासों से नवनिर्मित श्री रामजन्म भूमि मन्दिर अयोध्या के विकास हेतु रामपथ, धर्म पथ एवं अन्य महत्वपूर्ण पथों पर प्रत्येक इन्ट्री स्थलों हेतु बनाये जा रहे तोरण द्वारों के लिए यथा क्षमतानुसार स्वेच्छा से धनराशि दान करने की अपील की गयी थी जिसमें मण्डल के प्रतिष्ठित उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।
तत्कम में जनपद अमेठी के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेश कुमार अग्रहरि, सी०एम०डी० मे० राजेश मसाला अमेठी द्वारा मण्डलायुक्त कार्यालय में आकर एक तोरण द्वार हेतु अपने स्वयं के निधि से स्वेच्छानुसार दान देते हुए निर्माण कराने हेतु मण्डलायुक्त से मुलाकात की एवं इस पर आने वाले व्यय जिसकी लागत लगभग 2.50 करोड़ है,को स्वंय की धनराशि से स्वेच्छानुसार पूर्ण करने का वचन दिया।
मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा इस अवसर पर राजेश अग्रहरि को "राम मन्दिर का मोमेन्टो अंगवस्त्रम एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया तथा इस नेक / पुनीत कार्य हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।
Also Read
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अधिकारी एच०पी०सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या मण्डल, अयोध्या जिन्होंने उद्यमियों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रोत्साहित किया,उपस्थित रहे, साथ ही श्रीमती शिवानी सिंह, उपायुक्त उद्योग, बाराबंकी भी उपस्थित रहीं।
उपरोक्त स्वागत समारोह के उपरान्त एल0ओ0सी0 निर्गत इकाईयों के द्वितीय चरण की बैठक की गयी जिसमें मे० नेचर पोलीप्लास्ट ग्राम दारापुर नवाबगंज बाराबंकी को रू० 50.00 लाख, मे० गोयल एलाइड इण्डस्ट्रीज दारापुर नवाबगंज बाराबंकी को रू० 28.25 लाख एवं मे० अंकुर ट्रेडर्स एण्ड मैन्युफैक्चरर्स कुर्सी रोड बाराबंकी को रू0 3.65 लाख कैपिटल इन्ट्रेस्ट सब्सिडी मण्डलायुक्त मण्डलीय स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।