TRENDING TAGS :
Ayodhya News: 84 कोसी परिक्रमा मार्ग की सुंदरता में चार चांद लगाने की कवायद, कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक
Ayodhya News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (NH 227 B) के सुधार एवं विकास के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। जनपद अयोध्या में अयोध्या बाईपास(रिंग रोड) निर्माण हेतु भूमि अर्जन की स्थिति के साथ-साथ अयोध्या लखनऊ राजमार्ग के बाईपास के सौंदर्यीकरण आदि कार्यो की प्रगति पर गुरूवार को समीक्षा बैठक की गई।
Ayodhya News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 84 कोसी परिक्रमा मार्ग (NH 227 B) के सुधार एवं विकास के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। जनपद अयोध्या में अयोध्या बाईपास(रिंग रोड) निर्माण हेतु भूमि अर्जन की स्थिति के साथ-साथ अयोध्या लखनऊ राजमार्ग के बाईपास के सौंदर्यीकरण आदि कार्यो की प्रगति पर गुरूवार को समीक्षा बैठक की गई।
कमिश्नर ने दी 15 जुलाई तक की टाइमलाइन
बैठक में मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि बाईपास सौंदर्यीकरण का कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण किया जाए। इस कार्य में जहां भी सर्विस रोड के साथ फुटपाथ का प्रावधान है, उसमें फ्लोर टाइल उच्चतम श्रेणी की लगाई जाए। टाइल व कर्ब स्टोन अच्छे कार्य कुशलता एवम सजावटी पैटर्न के साथ लगाए जाएं। रोड के नाले के ऊपर स्लेब ढलाई इतनी सुंदर ढंग से हो कि लोग उसे फुटपाथ के रूप में भी प्रयोग कर सकें। बाईपास एवं इसकी सर्विस रोड की नियमित साफ-सफाई हेतु एनएचएआई आने वाले को व्यय को जोड़कर अयोध्या विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित कराए।
सजावटी पौधों की हो नियमित देखभाल
मंडलायुक्त ने कहा कि बाईपास की मिडियन जगह जगह टूटी-फूटी है, जो सही नहीं है, उसे सही कराया जाए। मीडियन में जो सजावटी पौधे लगाए गए हैं उनकी नियमित देखभाल की जाए। इसके लिए इसे चैनेज वाइज बांटकर प्रत्येक चैनेज हेतु एक डेडीकेटेड माली तैनात करते हुए उनका बेहतर ढंग से रखरखाव किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट सहित अन्य कार्यों हेतु जो विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है, उसे विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए कनेक्शन की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी हो जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि बाईपास के अंडरपासों जैसे सहादतगंज, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर रोड पर अंडरपास में जो फव्वारे व मूर्तियां स्थापित की गई हैं। उनको वॉर्म लाइट लगाकर बेहतर ढंग से सजाया जाए जो देखने में आकर्षक लगे।
अयोध्या-बाराबंकी मार्ग दुरूस्त करने के निर्देश
कमिश्नर ने कहा कि बाराबंकी से अयोध्या तक कई स्थानों पर मार्ग में गड्ढे हो गए हैं। उन्हें भी दुरुस्त कराने की आवश्यकता है। जिससे इस मार्ग को भारत के सुंदरतम राजमार्गों में से एक बनाया जा सके। जिस पर एनएचएआई के पीडी सौरभ चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग में गड्ढे भरने आदि का कार्य नियमित चल रहा है।
इसके अतिरिक्त इस मार्ग को और बेहतर बनाने हेतु प्रस्ताव मंत्रालय को प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें संभवत इस वर्ष के सितंबर माह तक कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी नीतिश कुमार, एनएचएआइ उत्तर प्रदेश पूर्वी के सलाहकार मणिप्रसाद मिश्र, एडीएम(एलए) अयोध्या प्रभाकांत अवस्थी सहित सभी संबंधित जनपदों के भूमि अध्याप्ति अधिकारी, डीएफओ अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, पीडी एनएचएआइ सौरभ चौरसिया सहित एनएचएआइ के सभी अभियंता एवम अन्य सबंधित अफसर उपस्थित रहे।