PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी की देश से अपील- 22 जनवरी को श्रीराम ज्योति जलाएं, दीपावली मनाएं

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन सहित कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को समर्पित की।

Jugul Kishor
Published on: 30 Dec 2023 10:12 AM GMT (Updated on: 30 Dec 2023 10:12 AM GMT)

PM Modi Ayodhya Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार (30 दिसंबर) को एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर रहे। पीएम ने शनिवार को रामनगरी में 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्यावासियों को दी। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन कर राष्ट्रवासियों को समर्पित किया। सबसे पहले पीएम अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें एक अयोध्या- दिल्ली वंदे भारत ट्रेन भी शामिल रही। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया।

अयोध्या पहुंचे ही प्रधानमंत्री मोदी ने 15 किलोमीटर का रोड शो किया। यह रोड शो अयोध्या एयरपोर्ट से हुआ था और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर जाकर खत्म हुआ। रोड शो के दौरान पूरे अवधवासी अपने प्रिय नेता की एक झलक देखने के लिए व्याकुल दिखे और सड़कों के किनारे खड़े रहते हुए जय जय श्रीराम साथ मोदी मोदी के नारे लगाकार पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्धाटन करने के बाद वापस एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए।

रास्ते में पीएम मोदी का काफिला एक निषाद परिवार के घर में रुका। यहां पर प्रधानमंत्री ने ठंड बहुत है का हवाला देते हुए परिवारजनों से चाय मांगी और पी। साथ ही, उन्हें 22 जनवरी को रामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। यहां से निकले मोदी फिर रास्ते में वाणी मूर्ति के पास रुके और चल रही तैयारियों का जायजा लिया। फिर सीधे प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पहुंच और आगे के कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या धाम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी उद्धाटन किया है। इसके यहां पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता से 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की, कहा, सभी लोग घरों में राम ज्योति जलाएं। 14 से 22 जनवरी तक देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं।

Live Updates

  • 30 Dec 2023 8:40 AM GMT

    प्रधानमंत्री ने किया एयरपोर्ट का उद्धाटन

    अयोध्या दौर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 किलोमीटर रोड शो करने के बाद अयोध्या में बने महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का उद्धाटन किया। हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा। कुछ ही देर में पीएम मोदी यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

  • 30 Dec 2023 7:34 AM GMT

    मोदी मिले निषाद परिवार से, दिया प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्यौता

    अयोध्या दौर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निषाद परिवार से मुलाकात की है। निषाद परिवार के रवींद्र मांझी से मुलाकात की है। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निषाद परिवार को आने का न्योता दिया है।



     


  • 30 Dec 2023 6:59 AM GMT

    वापस एयरपोर्ट को पीएम मोदी रवाना

    रेलवे स्टेशन पर उद्धाटन और ट्रेनों की हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम खत्म हो गया है। रेलवे स्टेशन उद्धाटन से पहले मोदी को सीएम योगी रेलवे स्टेशन की थीम के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां मौजूद बच्चों से बातचीत भी की। पीएम मोदी अयोध्या धाम जंक्शन से निलक चुके हैं और वापस अयोध्या एयरपोर्ट पर जा रहे हैं। वहां एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का मुआयना करेंगे। उसके बाद एयरपोर्ट के पास सभा स्थल पहुंचेंगे और लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 2 बजे के बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • 30 Dec 2023 6:43 AM GMT

    मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया अयोध्या धाम जंक्शन

    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएमओ ने बताया कि 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित इस स्टेशन में कई विश्वस्तीय सुविधाओं से लैस है। इसमें तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा। 

  • 30 Dec 2023 6:24 AM GMT

    पीएम मोदी का रोड शो समाप्त, रेलवे स्टेशन पहुंचे

    पीएम मोदी का रोड शो रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया है। एयरपोर्ट से शुरू हुआ 15 किलोमीटर का रोड शो रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर खत्म हुआ है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री यहां बनी नवनिर्मित रेलवे भवन के उद्धाटन के साथ 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

  • 30 Dec 2023 5:29 AM GMT

    मोदी का रोड शो

    देखिए अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा रोड शो। कैसे कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या रेलवे स्टेशन तक 15 किलोमीटर तक के रोड शो में अयोध्यावासी अपने नेता का स्वागत करने के लिए खड़े रहे। और बीच बीच में पुष्प वर्षा करते रहे। 

  • 30 Dec 2023 5:16 AM GMT

    पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे, योगी ने किया स्वागत

    पीएम मोदी अयोध्या में बने नए महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम पर पहुंच गए। एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य के साथ के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर भवगा रंग का पटका पहनाकर स्वागत किया। 




  • 30 Dec 2023 5:07 AM GMT

    हाईवे पर यातायात डायवर्जन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बेहद कड़क सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात परिवर्तित हो गया। शनिवार सुबह सात बजे से रामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। मोदी के रोड शो को देखते हुए मार्ग पर पुलिस और अर्धसैनिकों बलों के सैकड़ों जवान तैनात हैं।

  • 30 Dec 2023 5:02 AM GMT

    आज है एक ऐतिहासिक दिन

    यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है और पीएम मोदी ने अयोध्या के पुनर्निर्माण का जो संकल्प लिया था, वह लोगों के सामने पूरा हो रहा है। हवाई अड्डे के टर्मिनल को जनता के लिए चालू कर दिया गया है। हमें काम करने का अवसर एक नए अयोध्या शहर के लिए मिला है।

     

  • 30 Dec 2023 5:00 AM GMT

    दुनिया के लोकप्रिय नेता का बेसब्री से इंतजार कर रही अयोध्या

    मोदी के आगमन पर बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पूरी अयोध्या को सजाया गया है। अयोध्या के लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...अयोध्या में भगवान राम के भक्त पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story