×

Azamgarh News: मारपीट में घायल की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, सड़क पर उतरकर सख्त कार्रवाई की मांग

Azamgarh News: कई थानों की पुलिस के साथ सीओ सगड़ी मौके पर डटे, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया आश्वासन

Shravan Kumar
Published on: 28 July 2023 5:45 PM IST
Azamgarh News: मारपीट में घायल की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, सड़क पर उतरकर सख्त कार्रवाई की मांग
X

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बाजार में 18 जुलाई को पैसे की लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें बहावनपुर निवासी अमरजीत सरोज पुत्र शंकर सरोज घायल हो गया था। गुरूवार देर शाम को वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात शव घर पहुंचा। आज सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने शव को लेकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही सगड़ी अतुल गुप्ता, सीओ सगड़ी के साथ रौनापार, बिलरियागंज, जीयनपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों द्वारा परिजनों व ग्रामीणों से घंटों वार्ता की गई। उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने कहा कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शासन द्वारा जो भी अनुमन्य सहायता है, वह तत्काल मुहैया कराइ जाएगी। मृतक की पत्नी किरन सरोज ने बताया कि बनकटा बाजार गोसाईं निवासी दिनेश को 50000 रुपया दिया गया था, जिसे मांगने के लिए पति गए तो दिनेश व उसके परिवार के लोगों ने मेरे पति को मारा पीटा, जिनकी कल इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि मृतक के पास 3 बच्चे सुशील 10 वर्ष, शुभम 8 वर्ष और पवन 5 वर्ष हैं।

Azamgarh News:आजमगढ़ में स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य समेत तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Azamgarh News: मृतक आश्रित कोटे से परिचारक के पद पर नियुक्ति के नाम पर रुपये लेने व शोषण करने का आरोप लगाते हुए स्कूल की ही एक परिचारिका ने प्रबंधक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक के भाई के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी के आदेश पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोचीपुर लाटघाट निवासिनी फातिमा बानों के पति स्व. मोहम्मद अरमान इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर लाटघाट स्थित विक्रम इंटर कालेज में परिचारक के पद पर कार्यरत थे। फातिमा बानो का आरोप है कि पति के मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से स्कूल में परिचारक पद नियुक्ति के लिए उसने आवेदन किया। आरोप है कि स्कूल के प्रबंधक राजकुमार व उनका भाई रामचंद्र राय और प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने नियुक्ति के नाम पर उससे पहले 60 हजार रुपये लिए, बाद में खर्च आदि के नाम पर एक लाख रुपये और ले लिए। इसके बाद नियुक्ति के नाम पर पुनः एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उक्त आरेपितों ने एक नोटरी बयान हल्फ़ी बनवाकर उसपर उसका हस्ताक्षर करवा लिए हैं। पीड़िता फातिमा बानो का यह भी आरोप है कि उक्त आरोपितों ने मुझसे झाड़ू लगवाते थे। कभी दिन में तो कभी रात में मुझे विद्यालय बुलाया जाता रहा। उसे प्रबंधक के घर पर भी साफ-सफाई के लिए बुलाया जाता रहा। जब वह तैयार नहीं हुई तो उसे प्रताड़ित करते हुए धन की मांग की जाती रही है। जीयनपुर कोतवाली पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने इस संबंध में एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ धारा 120बी, 504 एवं भ्रष्टाचार निवारण 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विक्रम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जालंधर कुमार ने बताया कि फातिमा को कुछ लोग गुमराह कर कर बेवजह तूल देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जब कि ऐसा कोई भी मामला नहीं है। हम सब को झूठे आरोप लगाकर फंसाने की साजिश की जा रही है।



Shravan Kumar

Shravan Kumar

Next Story