×

Azamgarh News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रमोशन, मुख्य सेविका के पद का मिला नियुक्ति पत्र

Azamgarh News: जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति के पश्चात् उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

Shravan Kumar
Published on: 26 July 2023 11:20 PM IST
Azamgarh News: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रमोशन, मुख्य सेविका के पद का मिला नियुक्ति पत्र
X
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रमोशन, मुख्य सेविका के पद का मिला नियुक्ति पत्र : Photo- Newstrack

Azamgarh News: जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति के पश्चात् उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 09 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होने मुख्य सेविकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने तैनाती जनपद में दिए गए कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें।

प्रदेश में 320 कार्यकत्रियों का हुआ है प्रमोशन

सीडीपीओ (शहर) श्री केके सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 320 एवं जनपद स्तर पर नौ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति हुई है। जिसके पश्चात् नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें जनपद आजमगढ़ के परियोजना ठेकमा की श्रीमती शिवकुमारी, लीलावती देवी, पल्हना की मुन्नी देवी, दुर्गावती देवी एवं मेंहनगर की सुराती देवी, शशिकला राय, शकुन्तला देवी, चम्पा देवी व राधिक देवी शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी असरार अहमद, सीडीपीओ लालगंज रामनिवास सिंह, सीडीपीओ मुहम्मदपुर सुजीत कुमार, सीडीपीओ मेंहनगर निरूपमा वर्मा सहित मुख्य सेविकाएं उपस्थित थीं।

Azamgarh News: आजमगढ़ में दबोचा गया लुटेरों को रिवाल्वर मुहैया कराने वाला बदमाश

Azamgarh News: जनपद में रोडवेज के पास तीन जुलाई को 7.11 लाख रूपये की लूट हुई थी। इस मामले में लुटेरों को रिवाल्वर मुहैया कराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गोरखपुर जनपद की रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले प्रमोद कुमार निवासी ग्राम रानीपुर थाना मुबारकपुर से तीन जुलाई की दोपहर को पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाश द्वारा असलहे से भयभीत कर 7.11 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस विवेचना में 11 लोगों के नाम प्रकाश में आए। जिसमें पुलिस ने कई अपराधियों की गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से लूटे गये कुछ रूपये और असलहा बरामद किया। अभी दो अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर थे।

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासी मोहम्मद आमिर ने लूटकांड में शामिल हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम गंजोर थाना क्षेत्र मेंहनगर को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर मुहैया कराई थी। पुलिस ने बुधवार की सुबह शहर के रोडवेज परिसर के पिछले गेट से वांछित चल रहे मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार कर लिया।



Shravan Kumar

Shravan Kumar

Next Story