×

Azamgarh News: शिक्षा मित्रों ने मनाया काला दिवस, सितंबर में लखनऊ में बड़े आंदोलन का ऐलान

Azamgarh News: आजमगढ़ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने काला दिवस मनाया। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपने मांगों से संबंधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

Shravan Kumar
Published on: 25 July 2023 11:26 PM IST
Azamgarh News: शिक्षा मित्रों ने मनाया काला दिवस, सितंबर में लखनऊ में बड़े आंदोलन का ऐलान
X
शिक्षा मित्रों ने मनाया काला दिवस, सितंबर में लखनऊ में बड़े आंदोलन का ऐलान : Photo- Newstrack

Azamgarh News: आजमगढ़ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने काला दिवस मनाया। जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपने मांगों से संबंधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। शिक्षा मित्रों का समायोजन 25 जुलाई को 2017 को सरकार के लचर पैरवी के चलते सुप्रीम कोर्ट से निरस्त हो गया। समायोजन निरस्त होने से आहत सैकड़ों शिक्षा मित्र काल के गाल में समा गये। तबसे शिक्षा मित्र 25 जुलाई को काला दिवस मनाते हैं।

मंगलवार को शिक्षा मित्रों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा मित्रों को पुनः समायोजित करने के साथ 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। तत्पश्चात् शोक सभा कर शहीद शिक्षा मित्रों को भीगी आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया।

सरकार शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष देवसी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इस कमर तोड़ महंगाई में दस हजार में जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। प्रान्तीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों के समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। आज शिक्षा मित्र अपने स्कूल पर जिन्दा लाश बनकर शिक्षण कार्य कर रहा है। हताशा निराशा के चलते आत्महत्या करने को मजबूर है। मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि अगर अगस्त के अंत तक सरकार हमारी समस्याओं पर विचार नहीं करती है तो सितम्बर माह में लखनऊ में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान रमाकांत यादव, दीनदयाल उपाध्याय, उपेन्द्र यादव, अशोक कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, रीता सिंह, नीरा चौहान, शशिकला, गीता देवी, अंशू प्रजापति, इंद्रावती, राजनाथ शर्मा, अमर शेखर, ईश्वर चंद्र, सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित थे।

Azamgarh News: आजमगढ़ में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया

Azamgarh News: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी व सुरक्षा योजनाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट, गांव, स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बालिकाओं व महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 24 जुलाई को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन अभियान के बारे में जागरूक किया गया तथा बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया।



Shravan Kumar

Shravan Kumar

Next Story