TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Azamgarh news: पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ फर्जी एसओजी टीम को किया गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

Azamgarh news: सरायमीर थाना पुलिस ने फर्जी एसओजी टीम का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से स्कार्पियो गाडी, अवैध तमंचा व कारतूस सहित 4250 रूपये नकद, 06 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

Shravan Kumar
Published on: 16 Aug 2023 9:23 PM IST
Azamgarh news: पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ फर्जी एसओजी टीम को किया गिरफ्तार, ये था पूरा मामला
X
Azamgarh police busted fake SOG team and arrested five accused

Azamgarh news: आजमगढ़ पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। सरायमीर थाना पुलिस ने फर्जी एसओजी टीम का पर्दाफाश करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से स्कार्पियो गाडी, अवैध तमंचा व कारतूस सहित 4250 रूपये नकद, 06 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

क्या था पूरा मामला?

स्वतंत्रता दिवस दिवस के अवसर पर विजय मौर्य पुत्र रामबहादुर मौर्य निवासी नकहरा खण्डो थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर द्वारा थाना सरायमीर पर तहरीर दिया गया कि वह व राहुल विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर मोटरसाइकिल से अपने बीमार दोस्त सुन्दरम वर्मा को देखने जीयनपुर गए थे। रात्रि में वापस आते समय संजरपुर थाना सरायमीर के पास से एक काले रंग की स्कार्पियो में सवार 4-5 व्यक्ति उतर कर स्वयं को एसओजी वाले बताकर हम लोगों को जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। मौका पाकर राहुल किसी तरह भाग गया लेकिन मुझको गाड़ी में बैठाकर असलहा सटाकर धमकाते हुए एक लाख रूपये की मांग की। फिर माधवन पूर्वांचल ढ़ाबा पर लेकर जाकर कमरे में बंद करके मारपीट कर मेरा मोबाईल व 2200 रुपया निकाल लिया व अपनी स्कार्पियो गाड़ी में बैठाकर कुछ दूर ले जाकर लाकर उतार दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।

बुधवार यानी 16 अगस्त को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा मामले में वांछित अभियुक्तों विजय प्रताप सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी मुबारकपुर अतरडिहा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, श्याम कुमार यादव पुत्र रामअजोर यादव निवासी हाशापुर कला थाना अहरौला जनपद आजमगढ़, संतोष सिंह पुत्र महेन्द्र प्रताप सिंह निवासी निकामुद्दीनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़, निखिल पाठक पुत्र मिथिलेश पाठक निवासी दरिखाशेख अहमदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़, आशुतोष यादव पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी आराजी कनैथा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को खानपुर जयगुरूदेव आश्रम से समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से स्कार्पियो गाडी, अवैध तमंचा व कारतूस सहित 4250 रूपये नकद, 06 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया हुआ।

Shravan Kumar

Shravan Kumar

Next Story