TRENDING TAGS :
एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को बाबा रामदेव ने दी ये नसीहत
गुरुवार को बाबा रामदेव अपने एक दिवसीय कार्यक्रम मैं रमणरेती स्थित आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया से रूबरू होते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि एंटी नेशनल असुर गैंग है देश में। जो सत्ता और संदेह के वातावरण में पैदा हुआ है।
मथुरा: गुरुवार को बाबा रामदेव अपने एक दिवसीय कार्यक्रम मैं रमणरेती स्थित आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लिया। मीडिया से रूबरू होते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि एंटी नेशनल असुर गैंग है देश में। जो सत्ता और संदेह के वातावरण में पैदा हुआ है। उनके डीएनए में ही शक है। देश की सेना ने आतंकी कैंपों को ध्वस्त किया यहां तक के सबूत दे दिए और किस का सबूत मांग रहे हैं।
उन्होंने युनिलीवर कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा हमारे संबंधों का उसने मजाक उड़ाया है। एक चाय बेचने के लिए विदेशी कंपनियों के लिए हर संबंध एक समान है हमारे लिए माता-पिता भगवान है। हमारे लिए देश एक परिवार है ईस्ट इंडिया कंपनी से लेकर युनिलीवर कंपनी तक इन विदेशी कंपनियों ने हमारी सांस्कृतिक आर्थिक और वैचारिक लूट की है। सभी को मिलकर इन विदेशी कंपनियों का बहिष्कार करना है। इस देश को आर्थिक वैचारिक और सांस्कृतिक रूप से आजादी दिलानी है। 50 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था पर यह कुंडली मारकर बैठी है वही जब 2019 के चुनाव को लेकर सवाल किया तो वह बचते नजर आए।
ये भी पढ़ें...हम टारगेट हिट करते हैं, शवों को नहीं गिनते : वायुसेना चीफ धनोआ