×

नहीं थम रहा बलात्कार : ब्लाइंड महिला के साथ ऐसी दरिंदगी, जानकर कांप जाएगी रूह

45 साल की एक ब्लां इड महिला को भी नहीं बख्शा गया और 25 साल के युवक ने महिला से रेप कर दिया। महिला ने जैसे-तैसे अपने पड़ोसी की आपबीती बताई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा।

Suman  Mishra
Published on: 8 Oct 2020 8:42 PM IST
नहीं थम रहा बलात्कार : ब्लाइंड महिला के साथ ऐसी दरिंदगी, जानकर कांप जाएगी रूह
X
45 साल की एक ब्लांइड महिला से बलात्कार

बागपत यूपी में महिलाओं के साथ रेप बलात्कार जैसी घटनाएं थम नही रही है। यहां समाज में महिलाओं के साथ हैवानियत रूकने का नाम नहीं ले रही है। बागपत में ऐसी ही एक घटना सामने आई, जिसे सुनकर पुलिस ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। 45 साल की एक ब्लां इड महिला को भी नहीं बख्शा गया और 25 साल के युवक ने महिला से रेप कर दिया। महिला ने जैसे-तैसे अपने पड़ोसी की आपबीती बताई और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा।

महिला को दिखाई नहीं देता है, इसलिए महिला पुलिसकर्मी पीड़ित महिला का हाथ पकड़कर उसका मेडिकल कराने पहुंची। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक सुशील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी को तीन टीम गठित कर दी हैं। मामला छपरौली थाना इलाके के हलालपुर गांव का बताया जा रहा है। गांव का ही रहने वाला युवक महिला के घर आता जाता था और महिला को अकेला पाकर उसके साथ रेप कर दिया। महिला आपबीबी बताते-बताते कई बार रो भी पड़ी। इस घटना ने लोगों को झंकझोंर दिया कि आखिर समाज कहां जा रहा है, कि जहां ब्लाइंड महिलाओं के साथ भी हैवानियत की जा रही है।

यह पढ़ें....पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था ये जरूरी सूचनाएं, जानकर हो जाएंगे दंग

राजधानी भी शर्मसार

यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्ची सुबह घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाले युवक नीरज ने उसे टाफी का लालच दे कर बुलाया और पास ही एक झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। नीरज की इस हरकत की जानकारी बच्ची ने अपनी मां को बतायी तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है तथा बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है।

यह पढ़ें....यूपी वालों के लिए खुशखबरी: कोरोना पर आई बड़ी खबर, अब घबराने की जरूरत नहीं..

यहां भी हुआ दुष्कर्म

हाथरस, बलरामपुर और आजमगढ़ के बाद अब राज्य के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। डीएम व एसपी समेत कई आला अफसर मौके पर है तथा मामलें में एक आरोपी आदित्य रैदास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्टर पारस जैन बागपत

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story