×

बाहुबलियों पर एक्शन: इस MLA के खिलाफ हुई कार्रवाई, मकान पर चला बुलडोजर

विजय मिश्रा के परिजनों द्वारा ध्वस्तीकरण रूकवाने के लिए कमिश्नर कोर्ट में की गई अपील के खारिज होने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आनन-फानन में मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी थी। प्राधिकरण का कहना है कि यह मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था।

Newstrack
Published on: 5 Nov 2020 11:10 PM IST
बाहुबलियों पर एक्शन: इस MLA के खिलाफ हुई कार्रवाई, मकान पर चला बुलडोजर
X
योगी सरकार की मुहिम में आज आगरा जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की हैै। मकान को ध्वस्त कर दिया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाहुबली विधायकों के खिलाफ योगी सरकार की मुहिम में आज आगरा जेल में बंद बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ योगी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की हैै। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने विजय मिश्रा के प्रयागराज के अल्लापुर स्थित तीन मंजिला आलीशान मकान को गुरुवार शाम को ध्वस्त कर दिया।

विजय मिश्रा के परिजनों द्वारा ध्वस्तीकरण रूकवाने के लिए कमिश्नर कोर्ट में की गई अपील के खारिज होने के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने आनन-फानन में मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी थी। प्राधिकरण का कहना है कि यह मकान बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था।

विधायक की पत्नी के नाम पर था मकान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के अल्लापुर इलाके में भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का काफी बड़ा मकान था। करीब पांच हजार स्क्वायर फीट में बना यह तीन मंजिला मकान विधायक की पत्नी रामलली मिश्रा के नाम पर है। राज्य में बाहुबली विधायकों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाइयों को देखते हुए विजय मिश्रा के परिजनों ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ कमिश्नर कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जहां से आज उसे खारिज कर दिया गया।

ये भी पढ़ें...घबराया चीन: भारत की फ्लाइट्स पर लगाई रोक, इस बड़ी वजह से लिया ये फैसला

अपील के खारिज होते ही प्राधिकरण ने आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर इस पूरे इलाके को छावनी बना दिया और सड़क पर पूरी तरह से यातायात रोक कर कई बुल्डोजरों के साथ मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें...सरकारी कर्मचारियों की चांदी: महिंद्रा लेकर आई बंपर ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा

प्राधिकरण की इस कार्रवाई पर बाहुबली विधायक की बेटी ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा उन्हे न्यायालय जाने की मोहलत भी नहीं दी गई। वह स्वयं मकान के उस हिस्से को तोड़ना चाहती है, जिसका निर्माण नक्शे के विपरीत बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...Flipkart दिवाली सेल: इन स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, इस दिन से उठाएं फायदा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Newstrack

Newstrack

Next Story