×

बलिया पत्रकार हत्या केस: 6 आरोपी गिरफ्तार, DIG ने बताया- इसलिए हुआ मर्डर

बीती सोमवार शाम को पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।  जब पत्रकार रतन अपने दोस्तों के घर से लौट रहे थे तो बदमाशों ने हत्या कर दी।

Suman  Mishra
Published on: 25 Aug 2020 3:34 AM
बलिया पत्रकार हत्या केस: 6 आरोपी गिरफ्तार, DIG ने बताया- इसलिए हुआ मर्डर
X
बलिया पत्रकार मर्डर केस

बलिया: बीती सोमवार शाम को पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जब पत्रकार रतन अपने दोस्तों के घर से लौट रहे थे तो बदमाशों ने हत्या कर दी। पत्रकार की हत्या के मामले में अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद सिंह, दिनेश सिंह और सुनील सिंह समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या जमीन विवाद में की गई है।

यह पढ़ें...पेट्रोल की कीमत में लगी आग: फिर बढ़े दाम, फटाफट चेक करें अपने शहर का रेट

डीआईजी का बयान

परिजनों का भी कहना है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया हैं। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। घटना के बाद बलिया पुलिस ने फेफना के प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। डीआईजी (आजमगढ़ रेंज) सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मृतक एक पत्रकार थे, लेकिन उनकी हत्या के पीछे पत्रकारिता का कोई लेना देना नहीं है। इस वारदात को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद है।आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

journalist ratan singh

बता दें कि कि सोमवार रात जब पत्रकार रतन अपने दोस्त के घर से लौट रहे थे तो बदमाशों ने हत्या कर दी। पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर में जाकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी। पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है।

यह पढ़ें...मौसम के तेवर: अगले तीन दिन तक मूसलाधार बारिश, इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी

इससे पहले 20 जुलाई को प्रदेश के गाजियाबाद के विजय नगर में अपराधियों ने पत्रकार विक्रम जोशी को उनके घर के पास गोली मार दी थी। जिसमें घायल विक्रम जोशी की घटना के दो दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई थी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story