×

बलिया पुलिसः गोतस्करी का मास्टर माइंड निकला, ये सिपाही रंगे हाथ धरा गया

घटना के समय सिपाही सादे वर्दी में था और दो अन्य पशु तस्करों के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार था। बताते हैं कि पुलिस कर्मी दीप नारायण पासवान बलिया जनपद से उभांव थाना के रास्ते दो ट्रक में कुल 53 गोवंशीय मवेशी को तस्करी के लिए देवरिया के रास्ते बिहार भेजने में मदद कर रहा था।

Newstrack
Published on: 16 Nov 2020 7:55 PM IST
बलिया पुलिसः  गोतस्करी का मास्टर माइंड निकला, ये सिपाही रंगे हाथ धरा गया
X
Ballia Police: The mastermind of cow smuggling comes out, this policeman is caught red handed

बलिया । योगी सरकार दागी पुलिस कर्मियों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है , इसके बावजूद दागी पुलिस कर्मी अपने कार्यों से विभाग की छवि खराब करने पर तुले हुए हैं। बलिया पुलिस का एक पुलिस कर्मी आज गो तस्करी का मास्टर माइंड निकला। देवरिया पुलिस ने पुलिस कर्मी को गो तस्करों के साथ आज अपनी हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दागी पुलिस कर्मियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन अवैध कमाई में मशगूल पुलिस कर्मियों पर इस कार्रवाई का कोई असर पड़ता नही दिख रहा। बलिया पुलिस के एक कर्मी दीप नारायण पासवान के करतूतों से ऐसा ही स्पष्ट हो रहा है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ द्वारा पिछले दिनों लाइन हाजिर किया गया उभांव थाना के दागी सिपाही दीपनारायण पासवान को बलिया व देवरिया सीमा पर भागलपुर पुल के पास गो तस्करों के साथ मईल थाना पुलिस ने आज सुबह पकड़ा।

घटना के समय सिपाही सादे वर्दी में था और दो अन्य पशु तस्करों के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी में सवार था। बताते हैं कि पुलिस कर्मी दीप नारायण पासवान बलिया जनपद से उभांव थाना के रास्ते दो ट्रक में कुल 53 गोवंशीय मवेशी को तस्करी के लिए देवरिया के रास्ते बिहार भेजने में मदद कर रहा था।

ये भी पढ़ें…कोरोना ने फिर बरपाया कहर: अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, हुआ ये बड़ा ऐलान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस कर्मी उभांव थाना के रास्ते दो ट्रक गोवंशीय पशु को आगे ले जाने के लिए स्कार्पियों से पाइलेटिंग कर रहा था। मईल पुलिस के हत्थे चढ़ते समय दीप नारायण ने अपना पुलिसिया रौब दिखाया , लेकिन उसका रौब काम नही आया ।

देवरिया जिले की मईल थाना पुलिस ने तस्करों की निशानदेही पर दो ट्रक पर सवार कुल 53 गोवंशीय मवेशी बरामद किया है । मइल पुलिस के हत्थे चढ़ा पुलिस कर्मी दीप नारायण पासवान उभांव थाना में कार्यरत रहा है ।

पहले भी हुआ था लाइन हाजिर

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पिछले दिनों उसे लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया था । उभांव थाना में तैनाती के समय एक महिला को मारने पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मी की भूमिका सवालों के घेरे में आयी थी , लेकिन रसूख की बदौलत पुलिस कर्मी पर कोई कार्रवाई नही हुई । सिपाही दीपनारायण पासवान पर पशुओ से लदे ट्रक को चौकिया मोड़ स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास से मोटी रकम लेकर छोड़ देने का भी मामला पिछले दिनों खूब गर्माया था ।

अनूप कुमार हेमकर

Newstrack

Newstrack

Next Story