TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल-अखिलेश में हो रही ऐसी प्रतियोगिता, बोले कल्याण मंत्री अनिल राजभर

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कोविड वैक्सीन पर दिये गए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

Roshni Khan
Published on: 6 Jan 2021 4:09 PM IST
राहुल-अखिलेश में हो रही ऐसी प्रतियोगिता, बोले कल्याण मंत्री अनिल राजभर
X
राहुल-अखिलेश में हो रही ऐसी प्रतियोगिता, बोले कल्याण मंत्री अनिल राजभर (PC: social media)

बलिया: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने आज कहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव में विद्वान साबित करने की प्रतियोगिता हो रही है।

ये भी पढ़ें:बदायूं गैंग रेप कांड: बुजुर्ग महिला से हैवानियत करने वाला फरार, हर तरफ दहशत

भाजपा का वैक्सीन 2017 में लगा था

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कोविड वैक्सीन पर दिये गए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव में स्वयं को विद्वान साबित करने की प्रतियोगिता हो रही है। उन्होंने कहा कि कोविड का वैक्सीन वैज्ञानिकों व चिकित्सकों के शोध व मेहनत का परिणाम है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा का वैक्सीन 2017 में लगा था। यह वैक्सीन अब फिर 2022 में लगेगा।

सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट प्राप्त हुई है

उन्होंने पिछड़े वर्ग के आरक्षण में विभाजन को लेकर पूछे जाने पर कहा कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इस रिपोर्ट में पिछड़े वर्ग को पिछड़ा , अति पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा में विभाजित करने की अनुशंसा की गई है । उन्होंने कहा कि योगी सरकार इस रिपोर्ट पर विचार कर रही है । उन्होंने किसी दल का नाम लिये बगैर कहा कि जिन्होंने पिछड़े वर्ग के समर्थन की बदौलत चार बार सरकार बनाई , उन्होंने पिछड़े वर्ग के आरक्षण का लाभ अपने परिवार व जाति तक ही सीमित करके रख दिया ।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर इन दिनों राजभरों को भाजपा के पाले में करने के लिए राजभरों के साथ संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं । उन्होंने कल जिला मुख्यालय पर राजभरों के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पिछड़े वर्ग के आरक्षण को विभाजित करने की घोषणा की । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आने को देखते हुए राजभरों को अपने पाले में करने के लिए भाजपा, बसपा व सुभासपा जमकर मशक्कत कर रहे हैं ।

ये भी पढ़ें:दिल्ली: अमित शाह की लद्दाख के नेताओं के साथ बैठक, 6वें शेड्यूल पर हो रही है चर्चा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राजभरों को अपने दल का परम्परागत मतदाता मानकर भागीदारी संकल्प मोर् को मजबूत बनाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ बसपा ने राजभर समाज से जुड़े भीम राजभर को दल की सूबे की कमान सौंप दी है । भीम राजभर भी क्षेत्रवार राजभरों का सम्मेलन कर रहे हैं । सपा ने पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी को दल का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है ।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story