×

Ballia News:अंजू का यूपी के बलिया से गहरा रिश्ता, पाकिस्तान जाने से दुखी हैं ससुराल के लोग

Ballia News: अंजू के चाची सास नेे बताया कि अंजू के इस कृत्य से वो काफी दुखी हैं और उनका दिमाग डिस्टर्व हो गया है, जिस वजह से वो काफी टेंशन में रह रही हैं।

Karuna Sindhu Singh
Published on: 25 July 2023 3:51 PM IST
Ballia News:अंजू का यूपी के बलिया से गहरा रिश्ता, पाकिस्तान जाने से दुखी हैं ससुराल के लोग
X
Anju's Ancestrol House, Ballia

Ballia News: पति और दो बच्चों को छोड़कर अपने दोस्त से मिलने राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू की बलिया में ससुराल है। अंजू के पाकिस्तान जाने से ससुराल के लोग काफी दुखी हैं।

राजस्थान के भिवाड़ी से अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू के पति अरविन्द मूल रूप से बलिया खड़गपूरा गाँव के रहने वाले हैं यानि अंजू की ससुराल बलिया है। हालांकि अंजू अपने पति और बच्चों के साथ भिवाड़ी में ही रहती थी और यहाँ खड़गपूरा से उनका नाता करीब करीब खत्म ही हो चूका है। यहाँ अंजू के पति अरविंद का घर है और घर पर केवल उनके चाचा का परिवार रहता है। घर पर मौजूद अरविंद की चाची यानी अंजू के चाची सास ने मंगलवार को बताया कि अंजू के इस कृत्य से वो काफी दुखी हैं और उनका दिमाग डिस्टर्व हो गया है, जिस वजह से वो काफी टेंशन में रह रही हैं। अंजू और अरविन्द कि शादी भिवाड़ी में ही घर परिवार की मर्जी से हुई थी, जिसमें वो भी शरीक हुई थीं। करीब दस साल पहले अंजू अपने पति के साथ अपने देवर की शादी में गाँव आयी थी, उसी समय की मुलाकात है उसके बाद कभी मुलाकात नहीं हुई है। अंजू के इस कृत्य से अंजू कि चाची ही नहीं बल्कि पूरा गांव ही स्तब्ध है।

गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद उर्फ अवधेश ने बताया कि खबर सुनने के बाद बहुत बुरा लग रहा है। क्षेत्र में चारों तरफ बस यही चर्चा है अंजू लव जिहाद का शिकार हुई है। अंजू के पति अरविंद का स्वभाव एकदम अलग रहा है और वो बहुत ही शांत स्वाभाव के हैं। अरविन्द करीब दस साल पहले गाँव आये थे उसके बाद कभी नहीं आये। अरविन्द के दादा ने बहुत पहले ईसाई धर्म अपना लिया था। गाँव में करीब सौ घर दलितों के हैं जिसमें से तीस से चालीस घर ईसाई धर्म अपनाया हुआ है।

Karuna Sindhu Singh

Karuna Sindhu Singh

Next Story