TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाराबंकी: करोड़ों खर्च होने के बावजूद, सड़कों पर बीमार दिख रही गाये

सरकार छुट्टा जानवरों के लिए गौशालाओं को बनवा करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। बावजूद आज भी शहर और गांव में बीमारियों से पीड़ित गाये और साँड़ छुट्टा घूम रहे है।

Roshni Khan
Published on: 22 Feb 2021 11:55 AM IST
बाराबंकी: करोड़ों खर्च होने के बावजूद, सड़कों पर बीमार दिख रही गाये
X
बाराबंकी: करोड़ों खर्च होने के बावजूद, सड़कों पर बीमार दिख रही गाये (PC: social media)

बाराबंकी: बाराबंकी जिले में इन दिनों सड़कों पर गाये और सांढ़ के होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गयी है। करोड़ों रूपये खर्च हो गए लेकिन आज भी सड़को पर बीमारी की शिकार गाये कराह रही है। जिले में कुछ ऐसे लोग है जो ऐसी गायों की हालत देख गाय उनकी मदद के लिए आगे आ रहे है।

ये भी पढ़ें:40 लाख मजदूरों को हमने कोरोना काल में अलग-अलग प्रदेशों से वापस लाने का काम किया: सुरेश खन्ना

सरकार छुट्टा जानवरों के लिए गौशालाओं को बनवा करोड़ो रूपये खर्च कर रही है

barabanki-matter barabanki-matter (PC: social media)

सरकार छुट्टा जानवरों के लिए गौशालाओं को बनवा करोड़ो रूपये खर्च कर रही है। बावजूद आज भी शहर और गांव में बीमारियों से पीड़ित गाये और साँड़ छुट्टा घूम रहे है। जिनको देखने वाला कोई नहीं है, ऐसा ही एक नजारा बाराबंकी के छाया चौराहे के नजदीक दिखा जब एक बीमार कमजोर बुजुर्ग गाय बीच सड़क पर भूख से तड़प थी।

स्थानीय निवासी मन्नूलाल चौरसिया ने आसपास खड़े लोंगो की मदद से सभी ने उसे उठाकर सड़क के किनारे करवा दिया गया। गाय को पानी पिला जिले के पशु चिकित्साधिकारी डॉ मार्कण्डेय को मामले की जानकारी दी गयी। जिनके निर्देश पर मौके पर आए पशु चिकित्सक सुरेश कुमार ड्रेसर ने गाय का इलाज किया।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र Corona Update: यहां लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, CM ठाकरे ने कही ये बात

barabanki-matter barabanki-matter (PC: social media)

गाय को ठंड लगने के साथ पालीथीन खाने की वजह से उसके पेट मे कीड़ें है

उन्होंने बताया की गाय को ठंड लगने के साथ पालीथीन खाने की वजह से उसके पेट मे कीड़ें है। फिलहाल उन्होंने गाय को फ़टाफ़ट इंजेक्शन लगाए उसके बाद उनकी हालत में सुधार दिखा और गाय उठकर खड़ी हो गयी। फिलहाल इस नेक कार्य के लिए लोग आगे तो आ रहे है, लेकिन सवाल है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बावजूद क्यों सड़कों पर गाये मरने के लिए इस तरह पड़ी दिखती है। ऐसा नजारा आपको इन दिनों हर जगह दिखेगा, लेकिन बहुत कम लोग ही मिलेंगे जो बेजुबान की मदद के लिए आगे आते है।

रिपोर्ट- सरफराज़ वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story