×

बाराबंकी में भयानक हादसा: ट्रैक्टर ने 6 लोगों को कुचला, दो की मौत से मचा कोहराम

अपनी बेटी के साथ साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति समेत छह लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया । इस भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गयी और शेष चार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।

Ashiki
Published on: 4 Jan 2021 7:45 PM IST
बाराबंकी में भयानक हादसा: ट्रैक्टर ने 6 लोगों को कुचला, दो की मौत से मचा कोहराम
X
बारांबीक में भयानक हादसा: ट्रैक्टर ने 6 लोगों को कुचला, दो की मौत से मचा कोहराम

बाराबंकी: अपनी बेटी के साथ साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति समेत छह लोगों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया । इस भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गयी और शेष चार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है । ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्राली आगे जाकर पलट गयी । हादसे की घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी । पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है ।

रिपोर्ट: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अयोध्या में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग

तेज रफ्तार में थी ट्रैक्टर

दिल दहला देने वाली यह घटना बाराबंकी जनपद के थाना बड़डूपुर इलाके के सहरी रोड का है । सुबह एक व्यक्ति अपनी बेटी के साथ साइकिल से किसी आवश्यक काम से जा रहा था । तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल सवार पिता - पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी । ट्रैकर ट्रॉली टक्कर मारने के बाद इस रफ्तार से भागा कि चार अन्य लोगों को भी अपनी टक्कर की चपेट में ले लिया । ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आगे जाकर वह खुद रफ्तार का शिकार होकर अनियंत्रित होकर पलट गया । पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है ।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/byte-prtyak-darshi.mp4"][/video]

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि इस हादसे में पिता और पुत्री की मौके पर मौत हो गयी । शेष चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी पर हो रहा है ।

रिपोर्ट: अयोध्या: सादगी से मनाया गया पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री का 70वां जन्मदिन

रिपोर्ट: सरफ़राज़ वारसी

Ashiki

Ashiki

Next Story