TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अयोध्या में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग

श्रम विभाग द्वारा योजना के लाभार्थियों अग्रणीय जिला प्रबन्धक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों, मिशन प्रबन्धक द्वारा समूह के लाभार्थियों के साथ ग्राम विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को आमांत्रित किया जायेगा।

Ashiki
Published on: 4 Jan 2021 7:23 PM IST
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अयोध्या में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग
X
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा अयोध्या में लगेगा शिविर, बटेंगे कृत्रिम अंग

अयोध्या: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ, पैर कटे हैं उनको कृत्रिम हाथ पैर लगाये जाने हेतु चिन्हांकन शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 3 बजे तक निर्धारित तिथियों में ब्लाक के परिसर में आयोजित किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा दिए गये है।

इन जगहों पर होगा शिविर का आयोजन

उन्होंने आगे बताया कि 7 जनवरी को विकासखण्ड परिसर मवई व रूदौली, 8 जनवरी को विकासखण्ड परिसर मिल्कीपुर व अमानीगंज, 9 जनवरी को विकासखण्ड परिसर हरिग्टनगंज, 11 जनवरी को विकासखण्ड परिसर तारून व बीकापुर, 12 जनवरी को विकासखण्ड परिसर मयाबाजार व पूराबाजार, 13 जनवरी को विकासखण्ड परिसर सोहावल व मसौधा में आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें: अयोध्या: सादगी से मनाया गया पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री का 70वां जन्मदिन

अधिकारियों को दिये निर्देश

उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सम्बंधित तिथियों में विकासखण्ड का सभागार आरक्षित रखेंगे। सेनेटाइजेशन एवं लाभार्थियों के बैठने की व्यवस्था कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत सुनिश्चित करायेंगे। इसके साथ ही शिविर के आयोजन के पूर्व अपने अपने विकासखण्डों में ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के माध्यम से आम जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जो दिव्यांगजन यदि माक्स पहनकर नही आते है तो उन्हें चिन्हांकन शिविर में प्रवेश करते समय माक्स अवश्य उपलब्ध कराया जाय।

लगाये जायेंगे प्रदर्शनी एवं स्टाल

कृषि व कृषि आधारित गतिविधियों यथा पशुपालन, बागवानी, गन्ना एवं मत्स्य के माध्यम से किसान कल्याण हेतु विकासखण्ड स्तर पर 6 जनवरी से खण्ड विकास अधिकारी एवं कृषि विभाग के समन्वय से विकास खण्ड परिसर में किसान कल्याण एवं ऋण मेले का आयोजन कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कृषि व बीज भंडार के प्रभारी एवं उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र के सहयोग से कराया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर विकास एवं अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टाल लगाये जायेंगे।

लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा

उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गन्ना, उद्यान, ग्राम्य विकास, सहकारिता, पंचायती राज, लघु सिंचाई, बाल विकास एवं पुष्ठाहार, जिला उद्योग केन्द्र अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा एवं मिशन प्रबन्धक द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं से सम्बंधित 5-5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा।

विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कृषि कल्याण मेले में सांसद एवं विधायक तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमांत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र वितरण हेतु कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान एवं कृषि यंत्रीकरण के लाभार्थियों, उद्यान विभाग द्वारा औद्यानिक फसलों एवं सिंचाई योजना के लाभार्थियों, पशुपालन विभाग द्वारा किसान के्रडिट कार्ड, पशुपालन एवं मुर्गी पालन के लाभार्थियों, उपायुक्त रोजगार द्वारा ओडी ओपी एवं ऋण योजना के लाभार्थियों,

ये भी पढ़ें:औरैया में राजधानी की तर्ज पर होगी हाईटेक यातायात व्यवस्था, मिलेगी जाम से निजात

श्रम विभाग द्वारा योजना के लाभार्थियों अग्रणीय जिला प्रबन्धक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों, मिशन प्रबन्धक द्वारा समूह के लाभार्थियों के साथ ग्राम विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभार्थियों को आमांत्रित किया जायेगा। 6 जनवरी को ब्लाक हरिग्टनगंज, मवई, पूरा एवं बीकापुर, 13 जनवरी को ब्लाक सोहावल, मयाबाजार, मिल्कीपुर व रूदौली, 21 जनवरी को ब्लाक तारून, मसौधा एवं अमानीगंज में मेले का आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी गयी है।

नाथ बख्श सिंह



\
Ashiki

Ashiki

Next Story