×

सपा नेता गिरफ्तार: शिकायत लेकर पहुंचे थे थाने, पुलिस ने कर दिया लॉकअप में बंद

सपा नेता के लॉकअप में बंद होने की सूचना पर समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ लामबन्द होकर प्रदर्शन कर सकते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 8 Oct 2020 8:08 PM IST
सपा नेता गिरफ्तार: शिकायत लेकर पहुंचे थे थाने, पुलिस ने कर दिया लॉकअप में बंद
X
समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ लामबन्द होकर प्रदर्शन कर सकते हैं |

बाराबंकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एमएलसी राजेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पड़ी की शिकायत कोतवाली लेकर गए सपा नेता पर पुलिस का कहर टूट पड़ा और पुलिस ने लॉकअप में बन्द कर दिया । समाजवादी युवाजन सभा के जिलाध्यक्ष की माने तो पुलिस ने उन्हे जमकर पीटा और फिर उन्हें लॉकअप में बन्द कर दिया । सपा नेता के लॉकअप में बंद होने की सूचना पर समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता पुलिस के खिलाफ लामबन्द होकर प्रदर्शन कर सकते हैं।

पीटा और लॉकअप में कर दिया बंद

बाराबंकी जनपद की नगर कोतवाली में आज समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष एक दिव्यांग कार्यकर्ता के साथ सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एमएलसी राजेश यादव के विरुद्ध की गयी अभद्र टिप्पड़ी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे थे । युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के आशीष सिंह आर्यन की अगर माने तो पुलिस ने उन्हें जमकर पीटा और लॉकअप में बंद कर दिया।

यह पढ़ें...दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट से ट्रंप बाहर, बोले-वर्चुअल बहस पर समय नहीं बर्बाद करूंगा

दिव्यांग कार्यकर्ता ने ने बताया कि उसे भी पुलिस कर्मियों ने जमकर पीटा है और लॉकअप में बंद कर दिया है है जबकि वह शांति के साथ शिकायती पत्र लेकर आये थे । यूजन सभा के जिलाध्यक्ष पर हुयी बर्बरता की सुचना पाकर सपा के नेताओं का जमावड़ा कोतवाली में लग गया ।

sapa सपा नेता सोशल मीडिया से

यह पढ़ें...चुनावी रंजिश में बरसी गोलियां: जमकर हुई मारपीट, खूनी झड़प में 18 लोग हुए घायल

पुलिस की बर्बरता

बाराबंकी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हाफिज मोहम्मद अयाज ने बताया कि शिकायती पत्र लेकर आये युवा जन सभा के जिलाध्यक्ष पर पुलिस ने जो बर्बरता दिखाई है उससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और पुलिस के खिलाफ विरोध का बिगुल फूकेंगे । हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना कर पुलिस के खिलाफ सडकों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

रिपोर्टर सरफराज वारसी

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story