×

नगर पंचायत का घोटाला: भड़के ईओ ने दी धमकी, बताया उसकी खाल उधेड़ लूँगा

बाराबंकी की नगर पंचायत जैदपुर के वार्ड नैपुरा में चल रहे इंटरलाकिंग और नाली के काम की आंड में भ्रष्टाचार का मामला वहां पर भाजपा की ओर से मनोनीत सभासद कमल राजपूत ने उजागर कर दिया |

Roshni Khan
Published on: 9 Jun 2020 6:17 PM IST
नगर पंचायत का घोटाला: भड़के ईओ ने दी धमकी, बताया उसकी खाल उधेड़ लूँगा
X

बाराबंकी: बाराबंकी की नगर पंचायत जैदपुर के वार्ड नैपुरा में चल रहे इंटरलाकिंग और नाली के काम की आंड में भ्रष्टाचार का मामला वहां पर भाजपा की ओर से मनोनीत सभासद कमल राजपूत ने उजागर कर दिया | कमल राजपूत के द्वारा किया गया यह काम वहां के अधिशाषी अधिकारी को इतना नागवार गुजरा कि उसने उक्त सभासद को फोन कर धमकी भरे अंदाज में अपना और ठेकेदार की पृष्ठभूमि बयान करने लागे | जब सभासद ने उनसे कहा कि आपको किसी ने बढ़ाचढ़ा कर बता दिया है, तो इस पर ईओ कहा कि बढ़ाचढ़ा कर बताने वाले को वह देख लेंगे और उसकी खाल उधेड़ लेंगे | ईओ और सभासद के बीच फोन पर हुए इस वार्तालाप का आडिओ वायरल हो गया और इसके बाद वह बचाव की मुद्रा में आ गए |

ये भी पढ़ें:छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, संगीत नाटक अकादमी में हुआ ये अनोखा काम शुरू

इस मामले में जब हमने मामले को उजागर करने वाले मनोनीत सभासद कमल राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि ईओ योगेश मिश्रा दबंग किस्म का अधिकारी है और वह यहाँ ठेकेदारी करने आये है, इससे पूर्व भी वह फतेहपुर नगर पंचायत के अपने कार्यकाल के दौरान वह ठेकेदार विपिन सिंह के साथ मिलकर काफी भ्रष्टाचार किया है | यहाँ पर भी उसी ठेकेदार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं | यहाँ जो नाली और अन्य विकास कार्य में जो सामग्री का उपयोग हो रहा है वह निम्न स्तर का है | जब उसकी शिकायत वहां के लोगों ने उनसे की तो इस मामले को उन्होंने उठाया और इसी बात को लेकर ईओ साहब भड़क गए और उनसे काफी बदतमीजी से बात की | जिसका आडियो वायरल हुआ है |

ये भी पढ़ें:भारत-चीन पर बड़ी खबर: दोनो सेनाओं ने लिया ये फैसला, हालात हो रहे सामान्य

इस मामले पर जब हमने अधिशासी अधिकारी योगेश मिश्रा से बात की तो उन्होंने बताया कि सभासद का आरोप गलत है उनकी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है | उनकी कोई मंशा सभासद को नीचा दिखाने की नहीं थी और उनका कोई विवाद किसी से नहीं है |

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story