×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सड़क पर अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की, विधायक को बधाई देने गए थे बाराबंकी

किसान आंदोलन पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस आंदोलन में किसी दल ने सबसे ज्यादा अग्रणी भूमिका निभाई है तो वह है समाजवादी पार्टी और इसी लिए सबसे ज्यादा मुकदमें सरकार ने समाजवादियों पर लगाए हैं |

Chitra Singh
Published on: 20 Feb 2021 7:12 PM IST
सड़क पर अखिलेश यादव ने ली चाय की चुस्की, विधायक को बधाई देने गए थे बाराबंकी
X
वाराणसी: अखिलेश यादव का ममता बनर्जी को खुला समर्थन, चुनाव जीताने की अपील

बाराबंकी। प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सत्ताधारी भाजपा को कटघरे में खड़ा करने का कोई कोरकसर छोड़ती नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ है आज बाराबंकी में जहाँ अखिलेश यादव ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर भड़ास निकाली | अखिलेश यादव ने कहा कि उन्नाव काण्ड ने साबित किया कि महिलाएं तो सबसे ज्यादा असुरक्षित यूपी में ही है ,2022 के विधानसभा चुनाव का पत्ता खोलते हुए कहा कि समान विचारधारा वाले दलों से होगा हमारा गठबंधन| वहीं काफिला के दौरान अखिलेश यादव की चाय की दीवानगी की कई तस्वीरें भी कैमरे में कैद हुई ।

अखिलेश ने थामी कुल्हड़ वाली चाय

लखनऊ की सीमा पर स्थित माती कस्बे में आज अचानक अखिलेश यादव का काफिला कार्यक्रताओं के आग्रह पर रुक गया और काफिला रुकते ही अखिलेश यादब ने कार्यकर्ताओं के कुल्हड़ वाली चाय थाम ली । कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे और अखिलेश चाय की चुस्कियों में व्यस्त रहे और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया । ऐसा नही था कि अखिलेश का काफिला कार्यक्रताओं ने कहीं रोका नही था लेकिन शायद कुल्हड़ वाली चाय की दीवानगी ने अखिलेश के काफिले को रोक दिया ।

लखनऊ से बाहर निकलें मुख्यमंत्री

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री लखनऊ से बाहर निकले और किसानों का दर्द समझ लें | वैक्सीन मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की व्यवस्था ठीक नहीं है जब उनकी सरकार आएगी तो सबको फ्री में वैक्सीन लगेगी | किसान आंदोलन पर किसी पार्टी ने सबसे ज्यादा अग्रणी भूमिका निभाई तो वह समाजवादी पार्टी थी |

akhilesh yadav

यह भी पढ़ें... औरैया में विकास कार्यशाला का आयोजन, स्वयं सहायता समूह के बारे में दी गई जानकारी

विधायक गौरव को अखिलेश ने दी बधाई

बाराबंकी के थाना देवा इलाके में स्थित मैनाहार गाँव में समाजवादी नेताओं का जमावड़ा रहा समय था। यहाँ के निवासी और जैदपुर विधानसभा के विधायक गौरव रावत के नवविवाहित जीवन की शुरुवात में आशीर्वाद देने पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिलेश यादव के आगमन का | इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि नहुत काम लोगों को सौभाग्य प्राप्त होता है कि पहले वह विधायक बने और फिर उसकी शादी हो | इसलिए वह विधायक गौरव रावत को नए जीवन के आरम्भ पर बधाई देते हैं |

सपा के सरकार में सभी को मिलेगी फ्री वैक्सीन

2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के सम्बन्ध में चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर कहा कि सभी समान विचारधारा वाले छोटे दलों से गठबंधन होगा | वैक्सीन वितरण के बारे में कहा कई सरकार जो दवा कर रही है उतना इम्प्लीमेंट कर ही नहीं रही | यहाँ किसी ने भी वैक्सीन नहीं लगवाई है जब उनकी सरकार आएगी तो सबको फ्री में वैक्सीन लगवाई जायेगी | किसान आंदोलन पर अखिलेश यादव ने कहा कि इस आंदोलन में किसी दल ने सबसे ज्यादा अग्रणी भूमिका निभाई है तो वह है समाजवादी पार्टी और इसी लिए सबसे ज्यादा मुकदमें सरकार ने समाजवादियों पर लगाए हैं |

यह भी पढ़ें... जंगल में मंगल: सोनभद्र में प्रशासन को चुनौती, खुलेआम अवैध शराब का कारोबार

प्रदेश में सबसे असुरक्षित है महिलाएं

उन्नाव काण्ड पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब नए-नए विषय आ रहे हैं लेकिन इस घटना ने यह साबित किया है कि सबसे ज्यादा महिलाएं कहीं असुरक्षित हैं तो वह उत्तर प्रदेश में है | किसानो का आंदोलन उत्तर प्रदेश में प्रभावी न होने के मुख्यमंत्री के जवाब पर अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री को लखनऊ से बाहर निकलना चाहिए और किसानो का दर्द समझाना चाहिए |

देखें वीडियो...

रिपोर्ट- सरफराज वारसी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो सेकरने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story