×

भैंस को टक्कर क्यूं मारी! 28 साल बाद जारी हुआ 83 वर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी का वारंट, 1994 में हुआ था हादसा

Barabanki News: बरेली से पहुंची पुलिस के सामने रोने लगा 83 वर्षीय तत्कालीन बस चालक।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 Jun 2023 8:47 PM IST
भैंस को टक्कर क्यूं मारी! 28 साल बाद जारी हुआ 83 वर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी का वारंट, 1994 में हुआ था हादसा
X
28 साल बाद जारी हुआ 83 वर्षीय बुजुर्ग की गिरफ्तारी का वारंट, 1994 में हुआ था हादसा: Photo- Newstrack

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 28 साल पहले बस हादसे में एक भैंसे की मौत के बाद बरेली न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बाराबंकी के रहने वाले 83 साल के बस चालक अच्छन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। वारंट लेकर बरेली पुलिस बाराबंकी बुजुर्ग बस चालक के घर पहुंची। वारंट मिलते ही बुजुर्ग के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वारंट और पुलिस को देखकर लकवाग्रस्त बुजुर्ग बस चालक अच्छन पुलिसकर्मी के सामने रोने और गिड़गिड़ाने लगे। बुजुर्ग की हालत को देखकर पुलिसकर्मी उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत होने की चेतावनी देकर चले गए।

तब यूपी परिवहन विभाग में बस चालक थे, अब गिरफ्तार करने का आदेश जारी

यह मामला बरेली का है, जहां कोर्ट ने बाराबंकी के 83 साल के बुजुर्ग बस चालक अच्छन को गिरफ्तार करने का आदेश जारी किया है। बता दें कि अच्छन यूपी परिवहन विभाग में बस चालक के पद पर तैनात थे। उन्हें नौकरी से रिटायर हुए 20 साल बीत गए हैं। अब बुढ़ापे में लकवाग्रस्त होने की वजह से वो चलने-फिरने में मजबूर हैं। वारंट जारी होने के बाद अच्छन मियां ने रोते हुए बताया कि साल 1994 में कैसरबाग डिपो की बस लेकर लखनऊ से बरेली और फरीदपुर जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी बस से एक भैंसे की टक्कर हो गई। जब तक ब्रेक लगाते तब तक हादसा हो चुका था। भैंसे की उस हादसे में मौत हो गई। फरीदपुर थाने में दुर्घटना का केस दर्ज किया गया था। उसके बाद बस छोड़ दी गई थी। मामला खत्म हुआ या नहीं कुछ भी पता नहीं चला सका।

अचानक पुलिस को देख हुए हैरान, लगे रोने

इसी दौरान वह बाराबंकी डिपो से रिटायर भी हो गए। सोमवार को अचानक फरीदपुर थाने के एसआइ विजय पाल आए और गिरफ्तारी का वारंट दिखाया। वारंट देखते ही बुजुर्ग अच्छन रोने लगे। वह लकवाग्रस्त हैं और बीमार रहते हैं। चलने में भी दिक्कत होती है। पुलिसकर्मियों ने उनकी दशा देख कहा कि कोर्ट में जाकर हाजिरी जरूर लगा दें, नहीं तो मजबूरन गिरफ्तार करना पड़ेगा। न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां से वारंट हुआ है।

Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story