TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Barabanki News: माफिया मुख्तार अंसारी पर बड़ी खबर, फर्जी एम्बुलेंस और गैंगेस्टर मामले में गवाहों को किया गया तलब

Barabanki News: बाहुबली मुख्तार अंसारी पर फर्जी एंबूलेंस और गैंगेस्ट मामले में आरोप पहले ही तय हो चुके हैं। दोनों मामलों में आरोप तय होने के बाद गैंगेस्टर मामले में गवाहों को आज गुरुवार को तलब किया गया है।

Sarfaraz Warsi
Published on: 6 July 2023 9:07 AM IST (Updated on: 6 July 2023 10:39 AM IST)
Barabanki News: माफिया मुख्तार अंसारी पर बड़ी खबर, फर्जी एम्बुलेंस और गैंगेस्टर मामले में गवाहों को किया गया तलब
X
मुख्तार अंसारी ( सोशल मीडिया)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी के चर्चित ऐंबुलेंस कांड में आरोप तय होने के बाद एंबुलेंस और गैंगस्टर मामले में ट्रायल की सुनवाई शुरू हो चुकी है। आज गैंगेस्टर मामले में MP/MLA कोर्ट ने गवाहों को तलब किया है। बता दें कि बीते 30 जून को गैंगस्टर मामले में ट्रायल की सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान न्यायालय में गवाह के न हाजिर होने पर कोर्ट ने नोटिस जारी करते हुए सुनवाई की अगली तारीख 6 जुलाई तय की थी। आज न्यायालय में गैंगस्टर मामले में गवाही होगी और 11 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की सुनवाई होनी है।

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी व 12 अन्य अभियुक्तों पर जिले की दो अलग-अलग अदालतों ने आरोप निर्धारित कर दिए हैं। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन कुमार यादव ने मुख्तार अंसारी, डॉ. अल्का राय सहित 13 आरोपियों के विरुद्ध एंबुलेंस प्रकरण में धोखाधड़ी, कूट रचना व क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा सात के तहत आरोप तय किए। जबकि एमपी/एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 3 (1) के तहत आरोप निर्धारित किए। बीते 30 जून को गैंगस्टर और 4 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की सुनवाई हुई, जिसमें गवाहों के ना पहुंचने पर कोर्ट ने आज 6 जुलाई को गैंगस्टर और 11 जुलाई को एंबुलेंस मामले की सुनवाई निश्चित की है।

बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल में बंद रहने के दौरान मुख्तार अंसारी जेल से कोर्ट पर पेशी पर जाने के लिए एंबुलेंस का प्रयोग करता था। वह बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय में फर्जी कागजों पर मऊ की डॉ. अलका राय के नाम से पंजीकृत कराई गई थी। प्रकरण संज्ञान में आने पर एआरटीओ ने डॉ. अलका राय के खिलाफ केस दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्तार अंसारी समेत दर्जन भर आरोपियों को अभियुक्त बनाया था। अब दोनों एम्बुलेंस प्रकरण और गैंगेस्टर एक्ट में बाराबंकी की एसीजेएम 19 और एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख़्तार अंसारी और उसके 12 गुर्गों पर आरोप तय कर दिए हैं। आज गैंगस्टर और 11 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की सुनवाई होनी है जिसमें अब गवाही होगी।



\
Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story