×

Barabanki: नए संसद भवन पर विपक्षी घमासान को लेकर बोले रवि किशन, देश की जनता चाहती है सारे शुभ काम पीएम मोदी के हाथों हो

Barabanki News: रवि किशन ने भाजपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की।

Sarfaraz Warsi
Published on: 27 May 2023 4:08 PM IST (Updated on: 27 May 2023 4:32 PM IST)
Barabanki: नए संसद भवन पर विपक्षी घमासान को लेकर बोले रवि किशन, देश की जनता चाहती है सारे शुभ काम पीएम मोदी के हाथों हो
X
रवि किशन (फोटो: सोशल मीडिया )

Barabanki News: गोरखपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन आज बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें यहां से सभी 80 सीटें भाजपा को जितवानी हैं। वहीं नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर उन्होंने अपील करते हुए कहा कि विपक्षी दलों इसके गवाह बनें। इतिहास में न जायें, क्योंकि गांधी परिवार ने देश में न जाने कितनी जगहों का उद्घाटन किया है। उस समय तो देश के राष्ट्रपति को नींद से उठाकर इमरजेंसी के कागजात पर साइन करवाई गई थी। देश की जनता चाहती है कि सारे शुभ काम पीएम मोदी के हाथों से हों।

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरी दुनिया आज पीएम मोदी को हीरो बोल रही है। देश में नया संसद भवन बनकर तैयार है, उसका उद्घाटन होने जा रहा है। लेकिन देश कि कुछ विपक्षी पार्टियां उसका विरोध कर रही हैं। विपक्ष का यह आचरण बहुत गलत है। सांसद रवि किशन ने सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि वह सभी नये संसद भवन के उद्घाटन के ऐतिहासिक पल के गवाह बनें।

रवि किशन ने कहा कि विपक्ष को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तकलीफ है। वह एक अलग मुद्दा है। देश की जनता ने उन्हें चुना है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की बहुमत की सरकार जनता ने केंद्र में बनवाई है। लेकिन नया संसद भवन तो देश की धरोहर है। क्योंकि यह नया संसद भवन हमारे कारीगरों, आर्कीटेक्चर ने बनाया है। इसमें देश की जनका का टैक्स का पैसा लगा है। हम लोग अंग्रेजों की गुलामी के चिन्ह से दूर जा रहे हैं। इसके लिये भारत पूरे विश्व में जाना जा रहा है। ऐसे में जो विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं, वह आने वाली पीढ़ियों को क्या मुंह दिखाएंगे।

देश की राष्ट्रपति के हाथों नये संसद भवन के उद्घाटन न करवाने के मुद्दे पर सांसद रवि किशन ने कहा कि हम अगर इतिहास खोलेंगे तो उस समय देश के राष्ट्रपति को रात में गहरी नींद से उठाकर इमरजेंसी के पेपर पर साइन करवाई गई थी। इतिहास देखेंगे तो गांधी परिवार ने बहुत सारी जगहों का उद्घाटन किया है। इसलिये इन सभी बातों में न पड़ते हुए हम सभी को नये संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होना चाहिये। क्योंकि अगर विपक्षी दल इस मौके पर नहीं आयेंगे, तो अपने-अपने क्षेत्र की जनता का सामना कैसे करेंगे। ऐसे में विपक्षी पार्टियों को इसका विरोध नहीं करना चाहिये। देश की जनता चाहती है कि सारे शुभ काम पीएम मोदी के हाथों से हों।

उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही डबल इंजन की सरकार

इसके साथ ही भाजपा सांसद रवि किशन ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहा रही है। हम सभी भाजपा को 350 सीटों से लोकसभा चुनाव जितवाकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनवाएंगे। रवि किशन ने सभी भाजपाइयों से अपील करते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य प्रदेश में हो रहे हैं, उसे जनता तक जरूर पहुंचाएं। जिससे जनता के बीच जागरुकता बनी रहे और वह एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री चुने।

Sarfaraz Warsi

Sarfaraz Warsi

Next Story