×

शिक्षा मंत्री का निरीक्षण, बढ़ाया महिलाओं का हौसला, दिया ये निर्देश

राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को स्कूली बच्चों को दी जाने वाली ड्रेस तैयार करने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उन महिलाओं की हौसला अफजाई की। शिक्षा मंत्री ने उनको स्कूल ड्रेस जल्दी तैयार करने का निर्देश दिया है। 

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 Aug 2020 4:01 PM GMT
शिक्षा मंत्री का निरीक्षण, बढ़ाया महिलाओं का हौसला, दिया ये निर्देश
X
शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार कर रही महिलाओं का बढ़ाया हौसला

लखनऊ : राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को स्कूली बच्चों को दी जाने वाली ड्रेस तैयार करने वाली महिलाओं से मुलाकात की और उन महिलाओं की हौसला अफजाई की। शिक्षा मंत्री ने उनको स्कूल ड्रेस जल्दी तैयार करने का निर्देश दिया है।

कामकाज का निरीक्षण

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र दिवेदी मंगलवार को राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड बख्शी तालाब के गांव नवादा पहुंचकर स्कूल ड्रेस तैयार करने के कामकाज का निरीक्षण किया। स्कूल ड्रेस का निर्माण यहां गंगा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं ने शिक्षा मंत्री को बताया कि वह सभी सिलाई के कार्य में निपुण हैं। गांव में रहकर ही उन्होंने सिलाई का हुनर सीखा है।

यह पढ़ें...रिया को सपोर्ट में राम गोपाल, कहा- महिला को डायन बना कर मार दिया जाता है..

 Education Minister Dr. Satish Chandra Divedi

अधिकारी को निर्देश

शिक्षा मंत्री ने स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता पर शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि वह समय-समय पर ड्रेस निर्माण के कार्य का निरीक्षण करते रहे, जिससे जब कभी स्कूल खोले जाएं तो बच्चों को स्कूल ड्रेस समय से दिया जा सके।

रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योगी सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी की वजह से दिल्ली मुंबई जैसे शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के परिवारों के भरण पोषण के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस तरह के जो भी कामगार जिलों में लौट कर आए हैं उनमें से जो सिलाई के काम में माहिर हो अभी स्कूल ड्रेस बनाने के काम में लगाया जाए इससे उन्हें रोजगार मिलेगा और स्कूल भी बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण ड्रेस भी तैयार की जा सकेगी।

यह पढ़ें...सपा के नए जिलाध्यक्ष: हुआ ऐसा जोरदार स्वागत, बोले मिलकर बनाएं सपा की सरकार

 Education Minister Dr. Satish Chandra Divedi

स्कूल ड्रेस निर्माण का निरीक्षण करने के बाद लौट रहे बेसिक शिक्षा मंत्री ने बख्शी का तालाब विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर का औचक निरीक्षण भी किया। यहां उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों के लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन क्लास के बारे में भी जानकारी शिक्षकों को बच्चों की ऑनलाइन क्लास संचालित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

रिपोर्टर:अखिलेश तिवारी

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story