TRENDING TAGS :
बस्ती: दबंग ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में लगाई आग, पुलिस पर लगे ये आरोप
उसी के गांव का विवेक सिंह पुत्र दुरगू सिंह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है तथा शराब पीकर रोज उसे तथा उसकी पत्नी को परेशान करता है विरोध करने पर मारपीट भी करता है।
बस्ती: पत्नी के साथ छेड़खानी ,मारपीट तथा छप्पर के रिहायशी मकान को जलाने के मामले में नगर पुलिस पर मामले का अल्पीकरण किए जाने का आरोप, पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत।पुलिस अधीक्षक बस्ती मे घटना को गंभीरता से लेते हुए दिए सीओ को जांच का निर्देश शाम तक मांगी रिपोर्ट।
रिहायशी मकान जला
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अगई भगाड़ गांव में दबंग युवक द्वारा एक व्यक्ति को पीटकर उसका सिर फोड़ देने तथा उसका छप्पर का रिहायशी मकान जला दिए जाने का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित अंगई भगाड़ निवासी बहरैची राजभर पुत्र बृजलाल ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर नगर पुलिस द्वारा आरोपी युवक के प्रभाव में आ कर मामले का अल्पीकरण किए जाने की शिकायत करते हुए बताया है कि उसी के गांव का विवेक सिंह पुत्र दुरगू सिंह उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है तथा शराब पीकर रोज उसे तथा उसकी पत्नी को परेशान करता है विरोध करने पर मारपीट भी करता है।
यह पढ़ें....UP में होता है देश के 83 प्रतिशत आम का उत्पादन, जानें सबसे पसंदीदा प्रजाति
बुरी नियत पत्नी पर
मंगलवार की शाम 4 बजे उक्त युवक द्वारा बुरी नियत से उसकी पत्नी का हाथ पकड़कर अपशब्द कहा जाने लगा जब इस बात का उसके द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी युवक ने उसे मारकर उसका सिर फोड़ दिया तथा उसके रिहायशी छप्पर के मकान में आग लगा दी। मामले में नगर पुलिस ने उसकी पूरी बात सुने बगैर केवल एनसीआर दर्ज कर उसका मेडिकल रिपोर्ट करा कर मामले की इतिश्री कर दी।
यह पढ़ें....विधायक की अनोखी शादी: ड्राइवर बने ये दिग्गज, बारात में मचाया धमाल
प्रशिक्षणार्थी क्षेत्राधिकारी
इतना कुछ होने के बाद भी आरोपी युवक द्वारा उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने नगर थानाध्यक्ष सदानंद पांडेय को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रशिक्षणार्थी क्षेत्राधिकारी विशाल चौधरी को मामले की गंभीरता से जांच कर न्यायोचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। और पुलिस अधीक्षक बस्ती ने यह भी बताया कि युवक की गिरफ्तारी कर 151 में जेल भेजा।
रिपोर्ट अमृत लाल