×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बस्ती : हेलो पुलिस कंट्रोल रूम मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है मुझे पकड़ लीजिए

बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने फिल्मी अंदाज में पहले हत्या की जानकारी व्हाट्सएप पर अपने साले को दी।

Monika
Published on: 18 March 2021 11:12 PM IST
बस्ती : हेलो पुलिस कंट्रोल रूम मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है मुझे पकड़ लीजिए
X
बस्ती: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, फिर फ़िल्मी स्टाइल में पुलिस को फोन कर दी जानकारी

बस्ती : बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने फिल्मी अंदाज में पहले हत्या की जानकारी व्हाट्सएप पर अपने साले को दी उसके बाद पति यहीं नहीं रुका उसने अपने द्वारा किए गए गुनाह को कबूलते हुए डायल 112 पर फोन करके बताया कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और शव को कमरे में रखा है,आप मुझे यहां से पकड़ कर ले जाइए । घटना की जानकारी डायल 112 कंट्रोल रूम से थानाध्यक्ष कप्तानगंज को दी गई सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुँची ।

ये है पूरा मामला

आप को बता दें गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र वीरपुर गांव निवासी राधेश्याम पांडे की पुत्री पुष्पा शादी बीते 4 साल पहले कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग गांव निवासी अमरेश मिश्रा पुत्र गुरु प्रसाद मिश्रा के साथ हुई थी । मृतका के पिता की माने तो शादी के कुछ दिन बाद से पुष्पा का पति अमरेश उसे दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करता मारता पीटता था जिस पर मृतका के घरवाले आकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराकर चले जाते थे ।

पुष्पा अभी 3 दिन पहले अपने मायके से पति के साथ ससुराल आई थी । कल फिर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिस पर ससुराल पक्ष के लोग पुष्पा के घर आकर दोनों के बीच सुलह समझौता कराया और आज पुष्पा को मायके भेजने की लिखित समझौता कराके उसके मायके जाती उससे पहले रात में एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ और पुष्पा के पति अमरेश तिवारी उसकी हत्या कर दी ।

पत्नी की हत्या

ये भी पढ़ें : फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से झोंकी धूलः उम्रकैद का सजायाफ्ता आया पकड़ में

पुलिस को दी हत्या की जानकारी

यही नहीं हत्या करने के बाद अमरेश ने इसकी सूचना अपने साले के व्हाट्सएप पर लिखकर तथा डायल 112 पर फोन करके बताया कि हमने अपनी पत्नी की हत्या कर दी हैं और शव कमरे में रखा हूं आप मुझे पकड़ लीजिए सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस कमरे का दरवाजा खुलवा कर पति को हिरासत में ले लिया तथा फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी थानाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि चौकीदार की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/03/byte-1-1.mp4"][/video]

रिपोर्ट- अमरिल लाल



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story