×

बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 लाख से ज्यादा के फोन किए बरामद

एसपी ने कहा कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन गुम होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस के इस काम से जहां लोगों को अपनी खोई मोबाइल मिला है। वहीं इन मोबाइल का दुरूपयोग भी नहीं हो पाया, एसपी ने सर्विलांस टीम को 5 हजार इनाम देने की घोषणा किया।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Jan 2021 8:03 AM GMT
बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 लाख से ज्यादा के फोन किए बरामद
X
उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस की सर्विलांस टीम ने 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया है।

बस्ती: उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस की सर्विलांस टीम ने 51 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया है। एसपी हेमराज मीणा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने मोबाइल मालिकों को अपने हाथ से फोन वापस किया। गुमशुदा मोबाइल फोन पा कर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। बरामद मोबाइल की कीमत 6.48 लाख रूपए बताई जा रही है।

बता दें कि बड़ी संख्या में आए दिन मोबाइल गायब होने की सूचना थानों पर आ रही थी, एसपी के निर्देश पर पुलिस की सर्विलांस टीम ने गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस करना शुरू किया। मोबाइल फोन के ईएमआई नम्बर को सर्विलांस सिस्टम पर लगा कर ट्रेस किया गया, जिसके बाद सर्विलांस टीम को यह कामयाबी मिली।

[video width="720" height="404" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Video-2021-01-22-at-22.46.35.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें...गोरखपुर हो रहा इको फ्रैंडली: दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, CNG फिलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ी

एसपी ने कहा कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन गुम होने की सूचना मिल रही थी। पुलिस के इस काम से जहां लोगों को अपनी खोई मोबाइल मिला है। वहीं इन मोबाइल का दुरूपयोग भी नहीं हो पाया, एसपी ने सर्विलांस टीम को 5 हजार इनाम देने की घोषणा किया।

ये भी पढ़ें...लखनऊ पहुंचे 300 ट्रैक्टर: किसान करेंगे राजभवन का घेराव, राजधानी में ये रास्ते बंद

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story