TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीबीएयू : प्रथम महिला ऑफिसर, मेजर नसरीन फातिमा ने कही ये बड़ी बात 

फातिमा ने हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी में मेजर पद पर ज्वॉइन किया है। मेजर नसरीन ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि साक्षात्कार के समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और साक्षात्कार कर्ता के पूछे गए सवालों का कैसे जवाब देना है।

राम केवी
Published on: 3 Feb 2020 6:15 PM IST
बीबीएयू : प्रथम महिला ऑफिसर, मेजर नसरीन फातिमा ने कही ये बड़ी बात 
X

लखनऊः बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, बीबीएयू, लखनऊ और सेंचूरियन डिफेन्स अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "डिफेन्स अवेयरनेस एंड एसएसबी ओरिएंटेशन" कार्यशाला के सातवें दिन आज 3 फरवरी को वायु सेना में प्रथम महिला ऑफिसर मेजर नसरीन फातिमा का दिन था।

फातिमा ने हाल ही में टेरिटोरियल आर्मी में मेजर पद पर ज्वॉइन किया है। मेजर नसरीन ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि साक्षात्कार के समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और साक्षात्कार कर्ता के पूछे गए सवालों का कैसे जवाब देना है।

इसे भी पढ़ें -

बीबीएयू व नाइपर के बीच प्रोग्राम और संसाधनों के साझा इस्तेमाल पर करार

मेजर फातिमा को अपने बीच पाकर उपस्थित प्रतिभागियों में काफी उत्साह रहा। प्रतिभागियों को देश की आर्म्ड फोर्सेज का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्होंने एसएसबी की परीक्षा पास करने और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करने के कई सुझाव भी दिये।

इसे भी पढ़ें -

बीबीएयू के 24वें स्थापना दिवस का उद्घाटन करते विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, प्रो संजय सिंह भी मौजूद रहे

दूसरे सत्र में कैडेट वैभव श्रीवास्तव (छात्र सेंचुरियन डिफेन्स अकादमी), ने कार्यशाला के प्रतिभागियों से अपने अनुभव को सांझा किया। वह आर्मी के जुलाई बैच के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्ड फोर्सेज के लिए उत्कृष्ठ पर्सनालिटी की जरूरत नहीं है, औसत पर्सनालिटी वाला व्यक्ति भी अफसर बन सकता है।

इसे भी पढ़ें -

बीबीएयू में अब हर बुधवार को मनाया जाएगा नो मोटर व्हीकल डे

कार्यशाला में प्रोफेसर सुदर्शन वर्मा, संकायाध्यक्ष, कानून अध्ययन स्कूल और प्रोफेसर प्रीति मिश्रा, विभागाध्यक्ष, मानवाधिकार विभाग ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिभागियों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। एनसीसी ऑफिसर डॉ. मनोज और डॉ. राजश्री ने अतिथियों का स्वागत किया।

इसे भी पढ़ें -

थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने बीबीएयू के दीक्षांत समारोह में शिरकत की



\
राम केवी

राम केवी

Next Story